वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ झज्जर, 30 जनवरी। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि जिलाभर के किसानों को हरियाणा सरकार द्वारा चलाए जा रहे मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अपनी फसल का पंजीकरण पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। उन्होंने किसानों से अपनी फसल का 31 जनवरी तक पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाने की अपील की है जिससे उन्हें फसल बेचने में किसी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े।
खेत में कोई फसल नहीं का भी पंजीकरण जरूरी
उन्होंने कहा कि किसानों को चाहिए यदि वह अपने खेत को खाली छोड़ रहे है तब भी ‘‘कोई फसल नही‘‘ का पंजीकरण करवा लें जिससे कोई ओर उनकी जमीन का पंजीकरण करवाकर लाभ न ले सके। डीसी ने बताया कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार अभी तक जिला झज्जर में कुल 3 लाख 75 हजार एकड़ कृषि योग्य भूमि है। किसान अपनी भूमि का इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाए जिसकी अंतिम तिथि मंगलवार 31 जनवरी है। इसके साथ ही पोर्टल पर किसान सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं जैसे कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, भावान्तर भरपाई योजना व मौसम की वजह से फसलों को होने वाले नुकसान के लिए भी इसी पोर्टल पर ई-क्षती का रजिस्ट्रेशन करवा सकते है।
फसल रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में तेजी लाए किसान
दूसरी ओर कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के तकनीकी अधिकारी डा ईश्वर सिंह जाखड़ ने बताया कि जिला झज्जर में पौने चार लाख एकड़ कृषि योग्य भूमि है। मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी है। जिलाभर के ऐसे किसान जिन्होंने अभी तक अपनी फसल का पंजीकरण नहीं कराया है, वे सभी किसान स्वयं अपने स्मार्ट फोन से या अटल सेवा केन्द्र पर जाकर फसल का पंजीकरण करवा सकते हैं। यदि किसी प्रकार की कोई समस्या आए तो संबंधित कृषि विकास अधिकारी से संपर्क करें।