प्रशासन एच 3 एन 2 वायरल को लेकर सजग व सतर्क

प्रशासन एच 3 एन 2 वायरल को लेकर सजग व सतर्क

खांसी, जुकाम या बुखार होने पर घबराएं नहीं

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ झज्जर,। जिला स्वास्थ्य विभाग एच 3 एन 2 बीमारी की रोकथाम के लिए पूरी तरह से सजग व सतर्क है। डी सी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि एच 3 एन 2 एक प्रकार की वायरल बीमारी है। इससे घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि बहादुरगढ़ व झज्जर नागरिक अस्पताल में पहले से ही स्थापित फ्लू कॉर्नर में खांसी,जुकाम व बुखार पीड़ितों की डॉक्टर की सलाह पर जांच की जा रही है। झज्जर में कार्यरत स्वास्थ्य विभाग की सभी इकाइयों में दवाई उपलब्ध है। चिन्हित अस्पतालों में आईसीयू बैड व वेंटिलेटर की सुविधा मौजूद है। जिला नागरिक अस्पताल में गंभीर मरीजों के लिए दस बैड का विशेष वार्ड बनाया गया है। डी सी ने कहा कि एच3एन2 केस के सैंपल सरकार द्वारा निर्धारित लैब में भेजने की व्यवस्था की गई है। झज्जर, बहादुरगढ़, एन सी आई बाढ़सा अस्पताल के अतिरिक्त जिला के 10 अन्य प्राइवेट अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट चालू हैंं। उन्होंने कहा कि पहले से ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा खांसी, जुकाम, (एआरआई) की निगरानी आईडीएसपी (एकीकृत रोग निगरानी योजना )की टीम द्वारा रखी जा रही है। सिविल सर्जन झज्जर डॉ ब्रहमदीप ने बताया कि जिले में अभी तक कोई एच3एन2 का केस रिपोर्ट नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि बदलते मौसम में वायरल सामान्य बीमारी है। इससे घबराने की जरूरत नहीं है। भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें, बार-बार अपनी आंखों व नाक को ना छुएं, खांसते व छींकते वक़्त अपने मुँह को ढक कर रखें। खुले में सार्वजनिक स्थान पर न थूकें। बुखार या बदन दर्द होने पर अपने डॉक्टर की सलाह लें । बिना डॉक्टर की सलाह कोई दवाई न लें।

Leave a Reply