झज्जर, 23 जनवरी। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा चलाए जा रहे प्रोजेक्ट उत्साह व प्रतिभा मंथन सरीखे कार्यक्रमों के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं,ऐसे में संबंधित विभाग के अधिकारी आपसी समन्वय की भावना के साथ कार्य करें। डीसी सोमवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक में विभागीय योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को सभी जरूरी सुविधाएं प्रदान की जाएं। जिला शिक्षा अधिकारी सुभाष भारद्वाज ने बैठक में विभागीय रिपोर्ट प्रस्तुत की।
डीसी ने शिक्षा विभाग के कार्यक्रम प्रतिभा मंथन,उत्साह, सक्षम हरियाणा, स्कूलों में बेंचों की उपलब्धता,स्कूल भवनों की स्थिति, छात्रवृति एप के माध्यम से करियर काउंसलिंग सहित अन्य कार्यक्रमों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रतिभा मंथन कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा स्कूलों को जोड़ा जाए।
विद्यालयों में हो फर्नीचर की दुरूस्त व्यवस्था
डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकारी स्कूलों के खराब पड़े फर्नीचर को ठीक करवाने के कार्य में अगर किसी स्कूल में कमी रह गई है तो उसे तुरंत पूरा कर लिया जाए और सभी स्कूलों में ठीक करवाए गई फर्नीचर को लेकर डाटा तैयार करें ताकि पता चल सके कि किस स्कूल में कितना फर्नीचर ठीक हुआ है ।
प्रतिभा मंथन कार्यक्रम की नोडल अधिकारी ने उपायुक्त को बताया कि जिलाभर के 60 से ज्यादा स्कूलों में यह प्रोजेक्ट पूरा हो चुका है,जबकि 90 स्कूलों में कार्यक्रम सुचारू से रूप से जारी है। तीस से ज्यादा स्कूलों में रोल मॉडल संवाद हो चुका है। डीसी ने संबंधित अधिकारियों को स्कूलों का दौरा करते हुए कार्यक्रम की फीड बैक लेने के निर्देश दिए। विद्यार्थियों को परीक्षा के समय तनाव से बचाव के तरीके बताए जाएं। उन्होंने कहा कि ई-अधिगम प्रोजेक्ट के तहत समीक्षा करें कि कौन सा बच्चा कम प्रतिक्रिया दे रहा है और किस बच्चे द्वारा घर का काम नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिला के अधिकारियों द्वारा गोद लिए गए स्कूलों का समय समय पर निरीक्षण किया जाए,अगर किसी प्रकार की कोई कमी है,उसे समय रहते दुरुस्त किया जा सके। लडक़े और लड़कियों के लिए अलग से शौचालय की सुविधा सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने छात्र मित्र हेल्पलाइन, सक्षम आदि योजनाओं की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिन विद्यालयों के भवन जर्जर हालत में हैं, लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की कमेटी बनाकर उसका मुल्यांकन सुनिश्चित किया जाए,अगर भवन मुरम्मत के लायक है तो उसका एस्टीमेट बनाकर भेजा जाए,ताकि आगामी कार्यवाही की जा सके। इस बीच डीईओ ने डीसी कैप्टन शक्ति ङ्क्षसह को बताया कि गांव सिलानी,बेरी में स्कूल भवनों के निर्माण का कार्य प्रगति पर है।
बैठक में यह अधिकारी रहे उपस्थित
इस अवसर पर जिला परिषद के सीईओ प्रदीप कौशिक,एसडीएम बादली विशाल कुमार,सीटीएम परवेश कादियान,डीडीपीओ ललिता वर्मा,डीईओ सुभाष भारद्वाज, सिविल सर्जन डा. ब्रह्मदीप, डा. सुदर्शन पुनिया, डीपीओ शालु यादव,महेंद्र सिंह,चंद्र प्रकाश सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।