वैश्य आर्य कन्या महाविद्यालय, बहादुरगढ में आज दिनांक 9.2.2023 को रैडक्रॉस यूनिट की स्वयं सेविकाओं ने स्वच्छता अभियान के तहत श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ0 राजवंती शर्मा ने स्वयं सेविकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता एक ऐसा शब्द है जिसे सुनकर सकारात्मकता व पवित्रता का भाव मन मस्तिष्क में जागृत होता है। स्वच्छता को अपने दैनिक जीवन में सभी को अपनाना चाहिए। भारत को साफ सुथरा देखना गांधीजी का सपना था भारत में इस अभियान की शुरुआत 2.10.2014 से की गई थी। स्वच्छता का सीधा संबंध स्वास्थ्य से है हम सभी को न केवल अपना घर या संस्थान बल्कि अपने आसपास भी साफ सफाई का ध्यान रखना चाहिए ताकि एक स्वच्छ व स्वस्थ समाज का निर्माण हो सके क्योंकि शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ समाज ही देश की प्रगति में योगदान दे सकता है।
रैडक्रॉस प्रभारी डॉ0 शालू शर्मा ने बताया कि स्वच्छता के तहत आज महाविद्यालय की रैडक्रॉस स्वयंसेविकाओं ने महाविद्यालय प्राग्रण की सफाई की ताकि महाविद्यालय साफ सुथरा रह सके साथ-साथ अन्य छात्राओं को कूडा करकट डस्टविन में डालने व प्लास्टिक पॉलीथिन का प्रयोग ना करने के लिए प्रेरित किया। डॉ0 नूतन ने बताया कि कु0 अनु दलाल, प्रिया राठी, मीनाक्षी, निशा, ईशा दलाल, दीपकक्षी, निकिता, नितिका, अंजलि, कोमल, सुषमा व रिंकी ने श्रमदान कर महाविद्यालय को साफ सुथरा बनाये रखने का प्रण लिया।