क्षतिपूर्ति पोर्टल पर फसल खराबे की सूचना दर्ज करने के लिए मेरी फसल- मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण जरूरी

क्षतिपूर्ति पोर्टल पर फसल खराबे की सूचना दर्ज करने के लिए मेरी फसल- मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण जरूरी

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ झज्जर।डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि जिले में कई स्थानों पर बेमौसमी बरसात से किसानों की फसलों में नुकसान होने की रिपोर्ट शासन-प्रशासन को मिली है। उन्होंने कहा कि जिन किसानों ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना या बागवानी बीमा योजना में पंजीकरण नहीं कराया है, ऐसे प्रभावित किसान प्राकृतिक आपदा जैसे ओलावृष्टि, बेमौसमी बरसात व अन्य कारणों से हुए फसलों के नुकसान की सूचना क्षतिपूर्ति पोर्टल तुरंत रिपोर्ट दर्ज कर दें। प्रभावित किसान क्षतिपूर्ति पोर्टल पर अपनी शिकायत, नुकसान का अनुमान फोटो सहित तुरंत दर्ज कर दें। इसके उपरांत संबंधित पटवारी व कानूनगो खेत में जाकर उसका भौतिक निरीक्षण करेगें।
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि क्षतिपूर्ति पोर्टल पर शिकायत दर्ज करने के लिए किसान को मेरी फसल- मेरा ब्यौरा पर पंजीकरण जरूरी हैं। नुकसान की रिपोर्ट दर्ज करने के लिए किसान को मेरी फसल- मेरा ब्यौरा पोर्टल पर किसान अनुभाग मेंं जाकर क्षतिपूर्ति पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज करना अनिवार्य है। किसान द्वारा मेरी फसल- मेरा ब्यौरा पर भरे गए सभी किलो ( खेत )का विवरण फसल सहित अपने आप खुल जाएगा। किसान को केवल नुकसान का कारण व नुकसान का प्रतिशत भरना है। उन्होंने बताया कि शिकायत दर्ज होने के 72 घंटे के दौरान पटवारी व कानून द्वारा भौतिक निरीक्षण अनिवार्य है। भौतिक निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर सरकार द्वारा किसानों को उचित मुआवजा दिया जाएगा।
— किसान ऐसे करें नुकसान की सूचना दर्ज
कृषि एवं कल्याण विभाग के तकनीकी अधिकारी डॉ ईश्वर जाखड़ ने बताया कि फसलडॉटहरियाणाडॉटजीओवीडॉटइन पर जाकर किसान अनुभाग पर क्लिक करें। इसके लिए पीपीपी आईडी , मेरी फसल-मेरा ब्यौरा आईडी या मोबाइल नंबर के माध्यम से लॉग इन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि किसान अपने मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर या फिर अटल सेवा केंद्र पर जाकर फसल नुकसान की सूचना क्षतिपूर्ति पोर्टल पर कर सकते हैं।

Leave a Reply