वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ संजय पांचाल रोहतक, भिवानी रोड स्थित श्री बालाजी धाम गाँव डोभ, रोहतक पर प्रत्येक रविवार को श्री बालाजी का सकिर्तन एवं धर्मार्थ डिस्पेंसरी पर दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक एवं निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच का आयोजन किया गया श्री बालाजी धाम डोभ के संस्थापक प्रधान पुरुषोत्तम दास बंसल ने आगे जानकारी देते हुये बताया कि धाम पर प्रत्येक रविवार और मंगलवार को स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया जाता है प्रत्येक मंगलवार को शहर के मंडलों द्वारा सुंदरकाण्ड का पाठ होता है
धाम पर श्री बालाजी का सुन्दर संकीर्तन होता है जिसका संचालन और मंच संचालक सुभाष जिंदल ने किया संकीर्तन में सुरेंद्र अंश ,अमन कौशिक डोभ , सुनील शर्मा डोभ अमित आदि ने सुन्दर सुन्दर भजनों का गुणगान किया साथ ही सुन्दर सुन्दर झांकीयां प्रस्तुत की गई शिविर में आखों के मरीजों की जाँच की मरीजों को नि:शुल्क दवाई व चश्मे भी दियें जातें हैं डॉ पवन अरोड़ा, डॉ अशोक रोहिल्ला ने ब्लड प्रेशर चेकअप, ब्लड शुगर चेकअप,सर्दी, खाँसी,बुखार,पेट के समस्या के मरीजों का स्वास्थ्य जांचा और उन्हें दवाईयां भी दी गई एक्यूप्रेशर के डॉ. अमित जैन व डॉ अनुज जैन ने लोगों के शारीर के पॉइंट द्वरा ईलाज किया उन्होंने मरीजों को एक्सासाइज़ करने के तरीकों के बारें में बताया साथ ही धाम पर ललित जैन वैद द्वारा देशी दवाईयां भी नि:शुल्क दी जाती है डॉ रितु ने दांतों के मरीजों का इलाज किया , इसके अतरिक्त धाम पर खुन जाँच सुविधा उपलब्ध हैं इस मौके पर संजय यादव,संजय गर्ग रवि चिटकारा,पंडित नरेश, प्रेम शर्मा, कौशिक, पवन चोपड़ा आदि सदस्यगण व भक्तजन उपस्थित रहें।