आयोग के संज्ञान में लाए जाएंगे सेवाओं में देरी के मामलें – उपायुक्त यशपाल

आयोग के संज्ञान में लाए जाएंगे सेवाओं में देरी के मामलें – उपायुक्त यशपाल

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ संजय पांचाल रोहतक, उपायुक्त यशपाल ने दो टूक शब्दों में कहा है कि अगर कोई विभाग राइट टू सर्विस अधिनियम के तहत अनुसूचित सेवाओं को निर्धारित समय के बाद उपलब्ध कराएगा तो ऐसे मामलों को लिखित रूप में हरियाणा सेवा का अधिकार आयोग के संज्ञान में लाया जाएगा उपायुक्त यशपाल आज लघु सचिवालय के सभागार में ऑफिसर बोर्ड की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सेवा का अधिकार अधिनियम के तहत विभिन्न विभागों की सेवाओं को अधिसूचित किया गया है और ऐसी सभी सेवाएं आवेदनकर्ता को तय समय में उपलब्ध करवाना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि जो विभाग समय के बाद सेवाएं उपलब्ध करवाते हैं तो आटो अपील सिस्टम के माध्यम से उनका पता लग जाता है। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में आयोग स्वत: संज्ञान ले सकता है। उन्होंने कहा कि देरी से सेवाएं उपलब्ध करवाने के मामले को कतई सहन नहीं किया जाएगा और वह इसमें कार्रवाई करने में देरी नहीं लगाएंगे। इस संबंध में उपायुक्त ने जिला सूचना अधिकारी को निर्देश दिए कि मार्च माह में ऐसे सभी विभागों का विवरण तैयार किया जाए जो तय समय में सेवाएं उपलब्ध करवाने में विफल रहते हैं।

बॉक्स

संबंधित विभागों को जारी करें कारण बताओं नोटिस

सीएम विंडो पर आने वाली शिकायतों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त यशपाल ने कहा कि जिन विभागों के पास सीएम विंडो से संबंधित शिकायतें ज्यादा संख्या में लंबित है, उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सीएम विंडो पर आने वाली शिकायत को अंडरटेक करने में देरी न लगाई जाए और ओवरड्यू न होने दें। उन्होंने कहा कि सीएम विंडो पर बहुत से विकल्प है, जिनका प्रयोग शिकायतों के निपटान में संबंधित विभाग को अवश्य करना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने सीएम विंडो की ओवरड्यू शिकायतों का इसी माह में निपटान करने के निर्देश भी दिए। उपायुक्त ने सीएम विंडो पर बेहतर कार्य करने वाले अधिकारियों को शाबाशी भी दी। उन्होंने सीपीग्राम व एसएमजीटी प्लेटफार्म पर आने वाली शिकायतों की भी समीक्षा की ओर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।

बॉक्स 

जन जीवन मिशन के नार्म करें पूरा 

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त यशपाल ने जल जीवन मिशन के नॉर्म के अनुसार पेयजल की गुणवत्ता की जांच के लिए नमूने एकत्रित करने के लक्ष्य को पूरा करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर के अनुसार सीवरों की सफाई व मरम्मत करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने नहरों और ड्रेनों की सफाई के निर्देश देते हुए कहा कि मनरेगा स्कीम के तहत संबंधित विभाग श्रम कार्य संपन्न करवाएं। राजस्व विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त यशपाल ने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सभी कोर्ट केसों को गंभीरता से लें और प्राथमिकता के आधार पर उनका निपटान करें।

बॉक्स 

विभागों से मांगी गई कार्यों की प्रगति रिपोर्ट 

उपायुक्त यशपाल ने परिवार पहचान पत्र में संशोधन के कार्य की भी प्रगति रिपोर्ट प्राप्त की और आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। उन्होंने कानून-व्यवस्था को लेकर भी पुलिस विभाग से रिपोर्ट प्राप्त की और छीना-झपटी आदि के मामलों में दिशा-निर्देश जारी किए। उपायुक्त यशपाल ने एक-एक करके सभी विभागों के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की उन सभी के लक्ष्यों के बारे में पूछा और निर्देश दिए कि जिस भी विभाग को अपने कार्य करने में कोई समस्या आ रही हो अथवा मदद की जरूरत हो तो अनिवार्य रूप से संज्ञान में लाएं ताकि समय पर कार्यों को पूरा किया जा सके बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्र पाल, रोहतक के एसडीएम राकेश कुमार सैनी, महम के एसडीएम दलबीर सिंह फोगाट, सांपला के एसडीएम सुभाष चंद्र जून, रोडवेज के जीएम भारत भूषण गोगिया, नगराधीश मोहित महाराना, सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता दिनेश राठी, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता राजीव गुप्ता, बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता अशोक यादव, डीएफओ, सिविल सर्जन डॉ अनिल बिरला, डीआईओ डॉ. जितेंद्र मलिक, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी जितेंद्र शर्मा, रोहतक के तहसीलदार मनोज कुमार व सांपला के तहसीलदार गुलाब सिंह सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply