वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ संजय पांचाल रोहतक, महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक के कुलपति राजबीर सिंह के ख़िलाफ़ इनसो छात्र संघ ने मोर्चा खोल दिया है। इनसो राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप देशवाल ने दस्तावेज़ों के साथ प्रेसवार्ता करके एमडीयू कुलपति पर आरोप लगाते हुए कहा की कुलपति राजबीर सिंह पर भ्रष्टाचार से लेकर यौन शोषण तक के गंभीर आरोप लग चुके हैं। परंतु इन सभी मामलों को दबाया गया।सरकारों द्वारा इन मामलों में कोई संतोषजनक कार्यवाही नहीं की गई प्रदीप देशवाल ने दस्तावेज भी सार्वजनिक किए जिनमें राजबीर सिंह के ख़िलाफ़ सरकारी दस्तावेजों व पत्राचार में यौवनशोषण की शिकायत की गई है।राजबीर सिंह जिस समय लोकसंपर्क विभाग में कार्यरत थे तब वहीं कार्यरत महिला कर्मचारियों द्वारा यह शिकायत की गई है जिसके आधार पर उच्च अधिकारियों के संज्ञान में भी यह मामला लिखित में आया था परंतु इस मामले को दबा दिया गया प्रदीप देशवाल ने इस संबंध में काफ़ी दस्तावेज व पत्र एक शिकायतें भी जारी की जिससे इन आरोपों की पुष्टि होती है प्रदीप देसवाल ने कहा कि सरकार बताए कि इतने गंभीर मामलों कि जाँच क्यों नहीं कराई गई।निदेश से लेकर महिला आयोग तक शिकायतें भेजी हुई हैं एक ऐसा व्यक्ति जिसकी डिग्रियों व योग्यता पर सवाल खड़े हो रहे हैं, भ्रष्टाचार से लेकर यौन उत्पीड़न तक के आरोप लग चुके हैं ऐसे व्यक्ति को एमडीयू के कुलपति की ज़िम्मेदारी देना बिल्कुल ग़लत है। राजबीर सिंह शिक्षा के इस मंदिर को बर्बाद कर रहा है। अगर जल्दी ही सरकार ने कार्यवाही नहीं की तो इनसो छात्र संघ हज़ारों एमडीयू के छात्रों को साथ लेकर पीएमओ का घेराव करेगा प्रदीप देशवाल ने कहा की राजबीर सिंह ने एमडीयू का दिवालिया निकाल दिया है जिसका प्रमाण यह है की टेंट हाउस यूनियन ने एमडीयू के काम करने का सार्वजनिक बहिष्कार कर दिया हैं क्योंकि इनकी पेमेंट नहीं की जा रही प्रदीप देशवाल ने दावा किया है की अलग अलग जगह से उनको लोग राजबीर सिंह से संबंधित दस्तावेज भेज रहे हैं जिनके आधार पर लगातार इनसो छात्र संघ खुलासे कर रहा हैं विश्वविद्यालय के कुछ शुभचिंतकों ने पेनड्राइव भी भेजे हैं जिनको देखकर मामला बहुत गंभीर प्रतीत होता हैं, इनसो छात्र संघ पेनड्राइव में उपलब्ध सामग्री की जाँच करा रहा है। अगर जाँच में सब ठीक मिलता है तो एक बहुत ही बड़ा खुलासा किया जाएगा।