वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ बेरी(झज्जर ),20 फरवरी। आजादी अमृत महोत्सव के चलते गांव डीघल में सोमवार को डीसी कैप्टन शक्ति सिंह के कुशल मार्गदर्शन और एसडीएम रविंद्र मलिक के निर्देश अनुसार महिला एवं बाल विकास विभाग द्वाराकार्यशाला का आयोजन हुआ। इस खंड स्तरीय कार्यशाला में महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना की विस्तार से जानकारी दी गई। महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी सबिता मलिक ने कार्यशाला में प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना की विस्तार से जानकारी देते बताया कि पहले केवल एक बच्चे वाली गर्भवती को ही लाभ दिया जाता था, लेकिन अब दूसरे बच्चे पर लडक़ी होने पर भी यह लाभ दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए सभी अनूसूचित जाति,बी पी एल,ई श्रम कार्ड धारक , किसान सम्मान निधि लेने वाली महिलाएं, मनरेगा कार्ड धारक, दिव्यांग, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आने वाली महिलाएं, वार्षिक पारिवारिक 8 लाख से कम आय वाली महिलाएं, आशा, आंगनबाड़ी वर्कर एवं हैल्पर इसकी पात्र होंगी। सबिता मलिक ने कार्यक्रम के दौरान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान से जुड़ी जानकारी भी सांझा की साथ ही बाल विवाह कानून के बारे में भी विस्तार से बताया । उन्होंने सभी वर्करों का आह्वान किया कि वे विभाग की सभी स्कीमों के बारे अपने अपने एरिया में जागरूकता फैलाएं ताकि लाभार्थियों को समय पर योजनाओं का लाभ मिल सके। इस मौके पर ए एन एम कमलेश, शर्मिला एमपीएचएस मालती देवी ,ब्लॉक की सभी आंगनवाड़ी वर्कर, सुपरवाइजर और आशा वर्कर उपस्थित रहीं।