हरियाणा कला परिषद की ओर से “मिलते नहीं दोबारा माता-पिता” कार्यक्रम आयोजित

हरियाणा कला परिषद की ओर से “मिलते नहीं दोबारा माता-पिता” कार्यक्रम आयोजित

शिव मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल बन्दराना में कार्यक्रम आयोजित

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ कैथल (कृष्ण प्रजापति): हरियाणा कला परिषद की ओर से शिव मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल बन्दराना में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कमल शर्मा हरिपुरा के नेतृत्व में टीम सदस्यों ने अनेक धार्मिक, सामाजिक, देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियां देकर जहां विद्यार्थियों को जागरूक किया वहीं बीच-बीच में चुटकुलों के माध्यम से उनका मनोरंजन भी किया। टीम का स्कूल में पहुंचने पर विद्यालय के एमडी कृष्ण लाल शर्मा, प्रिंसिपल प्रदीप कुमार व स्टाफ सदस्यों ने भव्य स्वागत किया। कलाकारों की गीतों व नृत्य प्रस्तुति से खुश होकर एमडी कृष्ण लाल ने उचित मान-सम्मान भी किया। कलाकारों ने ये मिलते नहीं दोबारा रै, करो माता-पिता की सेवा, श्रवण जैसा पुत्र बनो, भक्त सिंह कदे जी घबराजै बन्द मकान मैं आदि गीतों के माध्यम से संदेश दिया। सांस्कृतिक टीम ने देसां मैं देस भारत, भारत मै हरियाणा, तू राजा की राज दुलारी आदि गीतों पर नृत्य करके खूब वाह-वाही बटोरी। स्कूल मैनेजमेंट कमेटी की प्रेजिडेंट सीमा शर्मा ने कहा कि हरियाणा की लुप्त होती संस्कृति को बचाने का कार्य कला परिषद की टीम द्वारा बखूबी किया जा रहा है। एमडी कृष्ण लाल ने कहा कि कार्यक्रम के लिए हमारे विद्यालय को चुनना और विद्यार्थियों को ज्ञानवर्धक जानकारी देना, माता-पिता व गुरुजनों का आदर सत्कार करने व आगे बढ़ने की प्रेरणा देने के लिए समस्त टीम का आभार व्यक्त करते हैं। प्रिंसिपल प्रदीप कुमार ने कहा कि हमें अपनी सभ्यता, संस्कृति को बचाने के लिए आगे आना होगा क्योंकि युवा पश्चिमी सभ्यता का अनुसरण करते करते अपनी संस्कृति भूलते जा रहे हैं। इस अवसर पर अजय शर्मा, उज्ज्वल शर्मा, वीरेंद्र धीमान, स्कूल कॉर्डिनेटर रेखा शर्मा, मीतु शर्मा, मेघा, सोनिया रानी, ज्योति शर्मा, मोनिका शर्मा, शर्मिला रानी, कलाकार रवि कुमार, अमित कुमार, अंकुश शर्मा, त्रिलोक कुमार, विशु शर्मा आदि मौजूद रहे।

इस दौरान स्कूल के नन्हे-नन्हे बच्चों ने भी अनेक हरियाणवी, पंजाबी व हिंदी गीतों पर अपनी प्रस्तुतियां दी। कला परिषद के टीम द्वारा किए गए कार्यक्रम व बच्चो की गजब की प्रस्तुतियों ने आयोजन को सफल बनाया। विद्यार्थियों ने साउंड के साथ-साथ तालियों के माध्यम से कलाकारों व प्रतिभागियों का साथ दिया व उत्साहवर्धन किया।

Leave a Reply