वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ रोहतक। उपायुक्त डॉ. यशपाल ने कहा है कि आमजन की सुविधा के मद्देनजर रोडवेज के रोहतक डिपो द्वारा पिछले दिनों से बस स्टैंड रोहतक से पीजीआईएमएस रोहतक तक बस सुविधा प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि अब डिपो ने सैक्टरवासियों की सुविधा के लिए लोकल बसों के रूट में सैक्टर एक व सैक्टर 14 को भी शामिल कर दिया है।
डॉ. यशपाल ने बताया कि अब लोकल बसों का ठहराव सैक्टर एक के शॉपिंग कॉम्पलेक्स तथा सैक्टर 14 के वीटा बूथ के समीप लोकल बसें रूकेंगी और गंतव्य के लिए रवाना होगी। रोडवेज के महाप्रबंधक भारत भूषण गोगिया ने बताया कि पिछले दिनों पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर ने आमजन की बस स्टैंड से रोहतक तक लोकल बस सेवा उपलब्ध करवाने की मांग को रखा था। इस मांग को गंभीरता से लेते हुए रोडवेज ने लोकल बसों का संचालन शुरू किया गया था। उन्होंने कहा कि हाल ही में ग्रोवर ने सैक्टर एक व 14 को भी लोकल बसों के रूप में शामिल करने की जनता की मांग रखी थी, जिससे डिपो ने तुरंत प्रभाव से क्रियान्वित कर दिया है।
भारत भूषण गोगिया ने बताया कि लोकल बसों का आवागमन प्रात: 6 बजे से आरंभ होता है और रात 10 बजे तक बसें पीजीआई से बस स्टैंड तथा बस स्टैंड से पीजीआई रोहतक तक संचालित होती है। इस प्रकार से हर 30 मिनट के बाद बस उपलब्ध करवाई जा रही है। बस का किराया मात्र 10 रूपए है।
बस संचालन के लिए बनाए गए दो रूट
नया बस स्टैंड से पीजीआईएमएस तथा पीजीआईएमएस से नया बस स्टैंड के लिए शुरू की जा रही बस सेवा के रूट निर्धारित किए गए हैं। नया बस स्टैंड से पीजीआईएमएस के लिए दो रूट निर्धारित किए गए हैं। नया बस स्टैंड से पीजीआईएमएस के लिए पहले रूट पर नया बस स्टैंड से शीला बाईपास, जाट भवन, सैक्टर एक, दिल्ली बाईपास, महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, सैक्टर 14, जाट कॉलेज, मैडिकल मोड होते हुए पीजीआईएमएस तथा दूसरे रूट के तहत नया बस स्टैंड से सुखपुरा चौक, पुराना गोहाना अड्उा, सिविल अस्पताल, अम्बेडकर चौक, सोनीपत स्टैंड, लघु सचिवालय, बजरंग भवन, अशोका चौक, डी-पार्क, मैडिकल मोड होते हुए पीजीआईएमएस तक का रूट निर्धारित किया गया है।
पीजीआईएमएस से नया बस स्टैंड के लिए भी दो रूट निर्धारित किए गए हैं। प्रथम रूट के तहत पीजीआईएमएस से मैडिकल मोड, जाट कॉलेज, सैक्टर-14, महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, दिल्ली बाईपास, सैक्टर एक, जाट भवन, शीला बाईपास से नया बस स्टैंड तक तथा दूसरे रूट के तहत पीजीआईएमएस से मैडिकल मोड, डी-पार्क, अशोका चौक, बजरंग भवन, लघु सचिवालय, सोनीपत स्टैण्ड, अम्बेडकर चौक, सिविल अस्पताल, पुराना गोहाना अड्डा, सुखपुरा चौक से नया बस स्टैण्ड तक रूट निर्धारित किया गया है।