वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ रोहतक। उपायुक्त डॉ. यशपाल के निर्देशानुसार आजादी के अमृत महोत्सव की श्रंखला में आयुष विभाग रोहतक द्वारा शहीद दिवस के उपलक्ष में आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, भगवतीपुर में निशुल्क आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक, पंचकर्म एवं योगा चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ एसके काजल ने बताया कि शिविर में स्कूली छात्र-छात्राओं, आशावर्कर व आमजन को एनीमिया तथा मदर एंड चाइल्ड केयर के बारे में जानकारी दी गई एवं आवश्यकतानुसार आयुर्वेदिक व होम्योपैथिक दवाओं का वितरण भी किया गया। शिविर में निशुल्क बीपी, ब्लड शुगर की जांच की भी की गई। आयुष विभाग में कार्यरत योग सहायकों द्वारा सामान्य रूप में व रोगानुसार योग का महत्व बताया गया है एवं योगाभ्यास करवाया गया।
इस अवसर पर आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. इन्द्रजीत, डॉ. ओम प्रकाश राठी, डॉ नीलिमा, डॉ. आस्था व होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिमेश मिश्रा, डॉ. रिषभ एवं आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट श्रीमती मोनिका, श्रीमती राजरानी, जितेंद्र, परमजीत, प्रदीप तथा होम्योपैथिक फार्मासिस्ट अजीत, श्रीमती शिक्षा व अन्य स्टाफ का विशेष योगदान रहा।