वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ बहादुरगढ़। शहर के वार्ड नंबर-13 के अंतर्गत बैंक कॉलोनी में ईस्सरहेड़ी रास्ते का निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है। इस अधूरे पड़े निर्माण कार्य को लेकर वार्डवासियों में काफी रोष है।
वार्डवासियों ने नगर परिषद को दो दिन का अल्टीमेटम देते हुए निर्माण कार्य को शुरू करवाने की मांग की है। अगर इसके बाद भी निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो वार्ड नंबर-13 की जनता नगर परिषद के बाहर धरना देने को मजबूर हो जाएगी। वहीं वार्ड पार्षद मोहित राठी ने भाजपा पर राजनीतिक द्वेष भावना के तहत इस सड़क के निर्माण कार्य को न कराने का आरोप लगाया है।
वार्ड पार्षद मोहित राठी ने कहा कि पिछले नगर परिषद बोर्ड में जिस तरह से विकास कार्य ठप रहे, उसी तर्ज पर अब वर्तमान बोर्ड भी विकास कार्यों में द्वेष भावना के तहत काम कर रहा है। लोगों की उम्मीद थी कि नगर परिषद का वर्तमान बोर्ड जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए विकास कार्य करवाएगा, लेकिन जो कार्य पहले से शुरू थे, उन्हें भी राजनीतिक द्वेष भावना के तहत रुकवा दिया गया है। उन्होंने कहा कि आपातकालीन स्थिति में वार्डवासियों को लंबे रास्ते से होकर गुजरना पड़ता है, जिससे उन्हें काफी परेशानी होती है। यदि नगर परिषद बोर्ड को यह कार्य नहीं कराना तो वह हमें लिखित में दे दें, ताकि आगामी कार्रवाई की जा सके। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि जनता ने विश्वास व भरोसे से नगर परिषद में अपना मतदान किया था, लेकिन नगर परिषद के अधिकारी व बोर्ड सही प्रकार से कार्य नहीं कर रहा है, जिससे लोगों को भारी निराशा हो रही है। उन्होंने एक बार फिर चेतावनी देते हुए कहा कि यदि दो दिन के बाद भी इस रास्ते का निर्माण शुरू नहीं किया गया तो वार्ड की जनता के साथ नगर परिषद के बाहर धरना देंगे। कॉलोनीवासियों संजय मलिक, बनवारी यादव राजबीर दलाल, राधे, जगदीश, जयभगवान,श्रीभगवान, सुरेश जून, डॉ. अनवर रोहिल्ला, बनवान व कर्मबीर फोगाट आदि ने कहा कि शहर के विकास को लेकर नगर परिषद की चेयरपर्सन व अन्य नेताओं के साथ मिलकर राजनीति कर रही है, जो सही नहीं है। उन्हें शहर का विकास कराने के लिए कार्य करना चाहिए, न कि शहर में चल रहे विकास कार्य को रुकवाना चाहिए। उन्होंने कहा कि शहर में नए विकास कार्य तो करवाए नहीं जा रहे, बल्कि जो विकास कार्य पहले से चल रहे थे, उन्हें भी रुकवाया जा रहा है।