11 से 13 मार्च तक लगाई जायेगी प्रदर्शनी
वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ रोहतक, उपायुक्त यशपाल ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव के दौरान पशु एवं डेयरी विभाग हरियाणा द्वारा वर्ष 2023 की राज्य स्तरीय पशु प्रदर्शनी का आयोजन 11 से 13 मार्च तक चरखी दादरी के घसोला रोड़ स्थित लघु सचिवालय में किया जाएगा। इस 39वीं राज्य स्तरीय पशु प्रदर्शनी में प्रदेशभर से उत्तम नस्ल के भैंस, गाय, भेड़, बकरी, ऊंट व घोड़े आदि सभी प्रकार के पशु शिरकत करेंगे।
उपायुक्त यशपाल ने बताया कि 11 मार्च को पशु प्रदर्शनी का उद्घाटन प्रदेश के पशुपालन मंत्री जय प्रकाश दलाल करेंगे, जबकि समापन अवसर पर अंतिम दिन 13 मार्च को मुख्यमंत्री मनोहर लाल पुरुस्कार वितरित करेंगे। हर जिला में पशुपालकों को लाने और वापस लेजाने के लिए तीनों दिन निशुल्क बसें चलाई जाएंगी। प्रदर्शनी में भाग लेने वाले पशुपालकों को पशु लाने ले जाने के लिए भी खर्च दिया जाएगा। पशुओं तथा पशुपालकों के खाने पीने की व्यवस्था भी विभाग द्वारा निशुल्क की जाएगी।
उपायुक्त यशपाल ने बताया कि मेले में पशुपालकों के लिए पशुपालन से संबंधित ज्ञानवर्धक व्याख्यान का भी प्रबंध होगा। उपायुक्त ने रोहतक जिला के सभी पशु पालकों से आह्वान किया कि इस प्रदर्शनी में बढ़-चढक़र मेले में भाग लें, जो पशुपालक अपने पशु मेले में ले जाना चाहते हैं वह अपना नजदीकी पशु अस्पताल से संपर्क करें और फार्म भरवा सकते हैं। सिर्फ मेला देखने वाले व्यक्ति अस्पताल में समय से अपना नाम दर्ज करवाये।