ज्वाइंट एक्शन कमेटी रिटायर्ड कर्मचारी हरियाणा ने दिया जोरदार धरना

ज्वाइंट एक्शन कमेटी रिटायर्ड कर्मचारी हरियाणा ने दिया जोरदार धरना

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ रोहतक, ज्वाइंट एक्शन कमेटी रिटायर्ड कर्मचारी हरियाणा के बैनर तले प्रातः 11 बजे से 2 बजे तक उपायुक्त कार्यालय रोहतक के सामने आंशिक धरना प्रदर्शन किया गया। इस धरने प्रदर्शन में सभी विभागों के पेंशनर्स ने सामुहिक रूप से भाग लिया इस धरने में राज्य कार्यकारिणी की ओर से देवराज नांदल, मेहर सिंह नैन, प्रेम सिंह सैनी, कामरेड रामकिशन ने भाग लिया व हरियाणा सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया व पेंशनर्स की समय रहते मांगों को पूरा करने के लिए कहा। क्योंकि बीजेपी व जेजेपी ने अपने चुनावी घोषणापत्र में हरियाणा पेंशनर्स की मांगों को पूरा करने का वादा किया था जो आज तक पूरा नहीं किया। उपरोक्त नेताओं ने सरकार को कड़े शब्दों में चेतावनी दी ओर कहा कि सरकार पेंशनर्स पर नये नये प्रयोग करना बंद करें ज्वाइंट एक्शन कमेटी रिटायर्ड कर्मचारी हरियाणा रोहतक के तीनों संयोजकों ने आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता की जिसमें रामनिवास, देवी सिंह देसवाल व राजेंद्र फौगाट ने सामुहिक रूप से संगठन की पांचों मांगों के बारे में बताया जो की निम्नलिखित हैं।

(1) 65,70,75 वर्ष उपरांत क्रमशः 5%,10%,15% की मूल पेंशन में वृद्धि करना जो कि क ई राज्यो मे दी जा रही है।

(2)सभी बीमारियों व टेस्टों की कैशलस सुविधा दी जाये। मेडिकल भत्ता 1000/-से बढ़ाकर 3000/- किया जाय।

(3) फैमली पेंशनर्स को एलटीसी सुविधा दी जाये।

 (4) कोम्युटेशन की रिकवरी को 15 वर्ष से घटाकर 12 वर्ष किया जाये।

(5) ओपीएस को बहाल किया जाए जैसा कि कई राज्यों में किया गया है सभी पेंशनर्स ने इन मांगों का समर्थन किया। 

आज के धरने में सभी वक्ताओं ने 19 फरवरी 2023 को पंचकूला में हुए कर्मचारियों पर लाठीचार्ज की कड़े शब्दों में निन्दा की राज्य कार्यकारिणी के सदस्यो 

ने कहा कि आज तो केवल आंशिक धरना है यदि सरकार ने अब भी पेंशनर्स की मांगे नहीं मानी तो  ज्वाइंट एक्शन कमेटी रिटायर्ड कर्मचारी हरियाणा बहुत कठोर कदम उठाने पर मजबुर होगी। जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी इसके बाद सभी पेंशनर्स ने नारे लगाते हुए डीसी महोदय को मुख्यमंत्री हरियाणा के नाम ज्ञापन सौंपने के लिए डीसी  कार्यालय गये डी सी महोदय  कार्यालय में न होने के कारण ज्ञापन लेने के लिए डी डी पी ओ जितेन्द्र कुमार जी ने ज्ञापन लिया और संगठन को आश्वासन दिया कि इस मांग पत्र को आज ही मुख्यमंत्री के पास भेज दिया जाएगा आज के मुख्य वक्ताओ में  दलबीर नहरा, वेदपाल हुड्डा, सतबीर सहरावत, जयकिशन दलाल ,मूर्ति देवी,मांगे राम, सतपाल खरकड़ा, हवासिंह अहलावत, ओमप्रकाश कादयान, जगपाल सांगवान,  करमबीर सिवाच, ईश्वर सिंह सैनी, राजेन्द्र चौधरी रिटायर्ड प्रोफेसर, सुरजकोर , आजाद सिंह , Rishi dev रोहिल्ला, वीरेंद्र शर्मा, शमशेर सिवाच, करतार सिंह मदीना, आनन्द स्वरूप, धनपति हुड्डा,  किरण (हनुमान सेना की ओर से ) ने अपने अपने विचार रखे किसान सभा से अशोक शिमली, संजय सिंहमार, क़दम अहलावत पार्षद ने पेंशनर्स का पूरजोर समर्थन  किया।

Leave a Reply