वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ रोहतक, शहर में बढ़ रही चोरी, डकैती, लूट, चैन स्नैचिंग, सरेआम गुंडागर्दी व मारधाड़ जैसी घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। अकेले गांधी कैंप थाना क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों में 6-7 वारदातों को अंजाम दिया जा चुका है जिसके कारण व्यापारी वर्ग चिंतित है। रोहतक ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष व वरिष्ठ कांग्रेस नेता हेमंत बक्शी ने पुलिस अधीक्षक को थाना प्रभारी को निलंबित करने व अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए ज्ञापन सौंपा हेमंत बक्शी ने बताया कि शहर में लगातार गुंडागर्दी बढ़ती जा रही है। सरेआम चोरी, लूट, डकैती, चैन स्नेचिंग जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है जिसके कारण शहरवासी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। अकेले गांधी कैंप एरिया में ही पिछले कुछ दिनों में कई वारदातें हो चुकी हैं जिसके लिए पुलिस प्रशासन जिम्मेदार है। पीड़ितों की तरफ से पुलिस में शिकायत भी की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही। एफ आई आर दर्ज होने के बाद भी पीड़ितों को 6-7 चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। पीड़ितों की सुनवाई करने वाला कोई नहीं है । ऐसे में अपराधिक लोगों के हौसले बुलंद हो रहे हैं क्योंकि उन्हें कानून का कोई डर नहीं है। इसके बारे में व्यापारियों ने पहले भी कई बार पुलिस प्रशासन से शिकायत दी है लेकिन कोई असर नहीं हो रहा। उन्होंने पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीणा को ज्ञापन सौंपा और कानून व्यवस्था बनाने व थाना प्रभारी को हटाकर उनकी जगह जिम्मेदार अधिकारी की नियुक्ति करने की मांग की।