सडक़ सुरक्षा को लेकर तैयार करें जिला का एक्शन प्लान :- उपायुक्त अजय कुमार

सडक़ सुरक्षा को लेकर तैयार करें जिला का एक्शन प्लान :- उपायुक्त अजय कुमार

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ रोहतक : उपायुक्त अजय कुमार ने जिला के सडक़ सुरक्षा एक्शन प्लान के लिए संबंधित विभागों को तुरंत प्रभाव से एक्शन टेकन रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।

उपायुक्त अजय कुमार आज लघु सचिवालय के सभागार में सडक़ सुरक्षा व विभिन्न विभागों की कमेटियों की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि एक्शन प्लान के लिए लोक निर्माण विभाग, नगर निगम, एनएचएआई, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण तथा मार्केटिंग बोर्ड आदि विभागों द्वारा एक्शन प्लान तैयार किया जाना है, जिसका विवरण संबंधित विभागों को प्रोफॉर्मा में भरकर भेजना होगा। उन्होंने एक-एक करके संबंधित विभागों से सडक़ सुरक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यों के बारे में रिपोर्ट प्राप्त की और मौके पर ही आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

अजय कुमार ने बैठक में निर्देश जारी करते हुए कहा कि अधिक से अधिक स्थानों पर साइन बोर्ड लगाये जाए और उन पर गति सीमा भी अंकित की जाए कि वाहन को किस क्षेत्र में किस अधिकतम गति से वाहन चलाना है। उन्होंने बैठक में रिफ्लेक्टिंग मटेरियल, स्पीड ब्रेकर, रोड रिपेयर व लाइटिंग आदि के बारे में भी दिशा निर्देश जारी किए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि दिल्ली बाईपास पर बरसात के पानी खड़ा होने की समस्या का स्थाई समाधान किया जाए व ड्रेनेज के लिए अलग से एस्टीमेट तैयार किया जाए। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सडक़ सुरक्षा से संबंधित तमाम कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवाया जाए ताकि सडक़ दुर्घटनाओं पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाया जा सके। बैठक में उपायुक्त ने अलग-अलग विभागों से संबंधित कमेटियों के कार्यो की भी समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।

यातायात नियमों को सख्ती से करें लागू :- उपायुक्त अजय कुमार

– अप्रैल माह में यातायात नियमों के उल्लंघन के रिकॉर्ड 5220 चालान किये गए

उपायुक्त अजय कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा नागरिकों की सुरक्षा के दृष्टिïगत बनाये गए यातायात नियमों का जिलावासी स्वैच्छा से पालन करें। जिला प्रशासन द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के लगातार चालान किये जा रहे है। गत अप्रैल माह के दौरान जिला में यातायात नियमों की उल्लंघना के रिकॉर्ड 5220 चालान किये गए है। क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण सचिव कार्यालय द्वारा 259 ऑवरलोडिंग वाहनों के चालान किये गए, 26 लाइसेंस निलंबन की सिफारिश की गई तथा कमपॉजिशन फीस के तौर पर एक करोड़ 2 लाख 33500 रुपये की राशि एकत्रित की गई। 

अजय कुमार ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के नियमानुसार चालान किये जाये तथा नागरिकों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक भी किया जाये। उन्होंने कहा कि गत अप्रैल माह के दौरान जिला में यातायात के विभिन्न नियमों के उल्लंघन पर अब तक के रिकॉर्ड 5220 चालान किये गए है। इनमें बिना हेलमेट वाहन चलाने के 722, बिना सीट बेल्ट वाहन चलाने के 31, ऑवर स्पीड के 589, शराब पीकर वाहन चलाने के 21, रोंग पार्किंग के 1040, गलत दिशा से वाहन चलाने के 1340 एवं अन्य 1459 चालान शामिल है। उन्होंने कहा कि गत माह स्कूल की 14 बसें भी चैक की गई। इनमें से शर्तें पूरी न करने वाली 7 बसों के चालान किये गए। 

इस अवसर पर उपमंडलाधीश राकेश कुमार सैनी, सुभाष चंद्र जून व दलबीर फौगाट, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी महेश कुमार, प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण के सचिव डॉ. संदीप गोयत, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी जितेंद्र शर्मा, पुलिस उपाधीक्षक वीरेंद्र सिंह, सिविल सर्जन अनिल बिरला, डीटीपी सुमनदीप सिंधु, जिला शिक्षा अधिकारी मंजीत मलिक, डीआईओ डॉ. जितेंद्र मलिक व सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता रामनिवास सहित विभिन्न विभागों के उच्चाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply