ग्राम विकास योजना तैयार करने के लिए कलानौर खंड की सभी 24 ग्राम पंचायतों में आयोजित होगी ग्राम सभाओं की बैठके :- उपायुक्त अजय कुमार
वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ रोहतक : उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि ग्राम पंचायत विकास योजना तैयार करने के उद्देश्य से कलानौर खंड की सभी 24 ग्राम पंचायतों में 25 से 30 मई तक ग्राम सभाओं की बैठके आयोजित की जायेगी। ग्राम सभा होने के बाद ग्राम पंचायत विकास योजना का ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर ऑनलाइन इन्द्राज भी किया जायेगा। ग्राम सभाओं के लिए नोडल अधिकारी भी नियुक्त किये गए है।
उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 25 मई को कटेसरा, सांगाहेडा, बसाना व पिलाना ग्राम पंचायतों, 26 मई को निंगाना, लाहली, खेरड़ी व गुढ़ान ग्राम पंचायतों, 27 मई को तैमुरपुर, माडौधी जाटान, काहनौर, बनियानी एवं जिंदराण ग्राम पंचायतों, 29 मई को भाली आनंदपुर, सैम्पल, पटवापुर, बल्ब व ककराना ग्राम पंचायतों एवं 30 मई को गढ़ी बल्ब, आंवल, मसूदपुर, गरनावठी, सुंडाना तथा माडौधी रागड़ान ग्राम पंचायतों की ग्राम सभाओं की बैठके आयोजित होगी। ग्राम सभाओं की यह सभी बैठके सुबह 10 बजे आयोजित की जायेगी। ग्राम सभाओं की बैठकों में ग्राम पंचायत विकास योजना तथा विभिन्न विभागों की योजनाओं की जानकारी भी दी जायेगी। ग्राम सभा में सरकार द्वारा निर्धारित 9 थीमों में से एक थीम का चुनाव करते हुए अपनी ग्राम पंचायत विकास योजना तैयार करवायेंगी। सभी ग्राम पंचायतों व ग्राम सचिवों को निर्देश दिये गए है कि वे गांव में ग्राम सभा की बैठक के बारे में चौकीदार के माध्यम से मुनादी करवाये।