झज्जर, 29 दिसंबर । लघु सचिवालय स्थित सभागार कक्ष में गुरुवार को एडीसी एवं जिला परिषद की सहायक रिटर्निंग अधिकारी सलोनी शर्मा की अध्यक्षता में जिला परिषद के प्रधान एवं उप प्रधान का चुनाव किया गया। चुनाव प्रक्रिया के दौरान जिला परिषद के सभी 18 सदस्यों ने भागीदारी की। ईवीएम से मतदान के उपरांत मतों की गिनती की गई। जिसमें वार्ड 17 से बीजेपी समर्थित कप्तान सिंह को अध्यक्ष और वार्ड एक से जेजेपी समर्थित राजीव कुमार को उपाध्यक्ष चुना।
एडीसी सलोनी शर्मा ने सर्वप्रथम जिला परिषद के सदस्यों का स्वागत करते हुए प्रधान पद के लिए नामांकन पत्र भरने को कहा। जिसमें वार्ड 17 से सदस्य कप्तान सिंह और वार्ड 7 से राजेंद्र सिंह ने प्रधान पद के लिए नामांकन दाखिल किया,जिसमें 13 वोट लेकर कप्तान सिंह अध्यक्ष चुने गए जबकि राजेंद्र सिंह को 5 वोट मिले। इसके उपरांत एडीसी ने उप प्रधान पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू करवाई। उप प्रधान पद के लिए 3 सदस्यों ने वार्ड एक से सदस्य राजीव कुमार, वार्ड 9 से सोमप्रभा योगेश सिलानी तथा वार्ड 8 से जोगेंद्र बेनीवाल ने नामांकन दाखिल किये। इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से चुनाव से पूर्व मॉक पोल करवाया गया। इसके उपरांत उप प्रधान पद के लिए चुनाव करवाया गया। इस चुनाव में वार्ड एक के सदस्य राजीव कुमार ने उप प्रधान का चुनाव जीता, जिन्हें 10 मत प्राप्त हुए। वार्ड 9 की सदस्य सोमप्रभा योगेश सिलानी को 7 मत और वार्ड 8 से सदस्य जोगेंद्र बेनीवाल को 1 मत मिला।
सभी सदस्य मिल-जुलकर करें कार्य : एडीसी
इस मौके पर एडीसी सलोनी शर्मा ने कहा कि डीसी कैप्टन शक्ति सिंह के कुशल मार्गदर्शन में चुनाव प्रक्रिया सुचारू रूप से शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई है। जिला परिषद के प्रधान व उपप्रधान पद का चुनाव सम्पन्न होने के उपरांत सलोनी शर्मा ने सभी सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि सभी सदस्य आम जनता की सेवा करें तथा मिल-जुलकर अच्छा कार्य करें। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा सभी को पूर्ण सहयोग दिया जायेगा। सभी सदस्य शुरू से ही लोगों की आकांक्षाओं को ध्यान में रखते हुए कार्य करें। उन्होंने कहा कि सभी जन प्रतिनिधि बेझीझक अधिकारियों से मिलकर लोगों के कार्यों को करवाये।
एडीसी ने कहा कि जिला परिषद के सदस्यों को प्रशासनिक मुद्दों व जनकल्याणकारी योजनाओं की पूरी जानकारी दी जाएगी। सभी सदस्य अपने-अपने क्षेत्र में लोगों की सुविधा के लिए विकास कार्य करवाये तथा लोगों की समस्याओं का समाधान करवाये। उन्होंने नवनिर्वाचित अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए विकास परियोजनाओं के क्रियान्वयन में सहयोग का आह्वान किया।उन्होंने इसके उपरांत बैठक समाप्ति की घोषणा की।
जिला परिषद के सदस्य सभी पंचायतों के साथ करें सामंजस्य : सीईओ
जिला परिषद के सीईओ प्रदीप कौशिक ने जिला परिषद के सभी सदस्यों का आह्वान किया कि वे ग्राम पंचायतों के साथ सामंजस्य स्थापित करके कार्य करें। सभी जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र के विकास कार्य को जिला विकास योजना में शामिल करवाये। सभी सदस्य अधूरे विकास कार्यों को पूर्ण करवाने के साथ-साथ अच्छा व पारदर्शी तरीके से कार्य करें। प्रशासन द्वारा सभी सदस्यों को पूरा मान-सम्मान व पूर्ण सहयोग दिया जाएगा। इस मौके पर डीडीपीओ ललिता वर्मा, डीआरओ प्रमोद चहल सहित चुनाव प्रक्रिया से जुड़े विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।