झज्जर, 28 दिसंबर। केंद्रीय सिविल सेवा एवं क्रीड़ा बोर्ड द्वारा अखिल भारतीय सिविल सेवा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 2 फरवरी से 9 फरवरी तक करवाया जाएगा। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि यह प्रतियोगिता ओलंपिक बलबीर सिंह सीनियर अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम सैक्टर 63 एसएएस नगर मोहाली पंजाब में होगी। प्रतियोगिता में सभी राज्यों के सिविल सेवा में कार्यरत अधिकारी व कर्मचारी भाग लेगें। हरियाणा से क्रिकेट खिलाड़ियों का चयन 3 जनवरी तक पंचकूला में किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों का चयन करने के लिए संबंधित जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी कमेटी के अध्यक्ष होगें। उन्होंने जिला में विभिन्न विभागों में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों उक्त चयन प्रक्रिया में 3 जनवरी को प्रात: 10 बजे भाग लेने की अपील की हैं।
दूसरी ओर जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी ललिता मलिक ने बताया कि ट्रायल में भाग लेने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को आने व आने का खर्च विभाग या स्वयं वहन करना होगा। उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय सिविल सेवा क्रिकेट प्रतियोगिता में डिफेंस, पारा मिलिट्री संगठन, सेंट्रल पुलिस ऑर्गेनाइजेशन, पुलिस, आरपीएफ, सीआईएसएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी और एनएसजी में कार्यरत और ऑटोनोमस बॉडी, अंडरटेकिंग, पब्लिक सैक्टर बैंक सहित जो सेंट्रल मिनिस्ट्री के अधीन, कैजुअल, दैनिक वेतनभोगी, कच्चे कर्मचारी तथा जिनको वे सर्विस में 6 महीने नहीं हुए हों, वे इस प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सकते।