झज्जर, 28 दिसंबर। हरियाणा कला परिषद और उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र प्रयागराज द्वारा मलिकपुर गांव में चल रहे दो दिवसीय रागनी उत्सव का बुधवार को समापन हो गया। कार्यक्रम के दूसरे दिन हरियाणा के प्रसिद्ध रागनी कलाकार पहुंचे। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अंतर्राष्ट्रीय पहलवान सुंदर बामला , कर्नल संदीप मलिक ,विशिष्ट अतिथि जोगिंदर पहलवान और हरियाणा बॉक्सिंग संघ के प्रवक्ता राजनारायण पंघाल और मुंबई से निर्देशक युधिष्ठिर पहुंचे। गजेंद्र फौगाट ने अपने गांव मलिकपुर में पहुंचे सभी अतिथिगण, कलाकारों और दर्शकों का धन्यवाद किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के ओएसडी व कला परिषद के अतिरिक्त निदेशक गजेंद्र फौगाट ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रयासों से हरियाणा में कलाकारों को समय-समय पर ऐसे उत्सव मिल रहे हैं जिनमें वह अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी कड़ी में मलिकपुर में दो दिवसीय रागनी उत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसमें दूसरे दिन कलाकार जितेंद्र पड़ाना, बाली शर्मा और वेद प्रकाश अलीपुरिया ने रागनी से समा बांध दिया।
इस मौके पर श्री पंघाल ने कहा कि खेल कला व संस्कृति हरियाणा का अभिन्न अंग हैं, उन्होंने गजेंद्र फौगाट के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि आज प्रदेश के गांव-गांव में लोक संस्कृति की अलख जगाने में फौगाट ने कमाल का काम किया है । कार्यक्रम में विपिन फौगाट, अनिल सांगवान, रविंद्र फौगाट, पूर्व सरपंच अजय बेनीवाल मौजूद रहे।