सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने तथा नशा के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूकता लाने के लिए विद्यार्थियों ने बहादुरगढ़ में रैली माध्यम से किया आम लोगों को जागरूक
वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ बहादुरगढ :
यातायात नियमों का पालन करने तथा नशा के दुष्प्रभाव के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए चलाया जा रहा जागरूकता अभियान लगातार जारी है। पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन के दिशा निर्देश अनुसार झज्जर पुलिस द्वारा हर तरह का नशा छोड़ने तथा यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया है। अभियान के तहत सोमवार को थाना प्रबंधक लाइनपार बहादुरगढ़ निरीक्षक रामकरण की अगुवाई में प्रजापति ब्रह्मकुमारी बहनों तथा शक्ति विद्या मंदिर स्कूल के विद्यार्थियों ने लाइनपार बहादुरगढ़ क्षेत्र में रैली निकालकर आमजन को नशा के दुष्प्रभाव व पर्यावरण सुरक्षा तथा यातायात नियमों का पालन करने के प्रति जागरूक किया गया। थाना प्रबंधक रामकरण ने बताया कि सड़क सुरक्षा सेल प्रभारी उपनिरीक्षक सतीश कुमार व आर एस ओ की टीम द्वारा सड़क सुरक्षा नियमों का पालन का पालन करने तथा नशा के दुष्प्रभावों की जानकारी देते हुए हर तरह के नशा को छोडने के लिये लोगों को जागरूक किया गया। आम लोगों को नशा के प्रति जागरूक करते हुए उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति नशा करता है वो धीरे-धीरे अपने आप को पतन की और ले जाता है। नशे की लत व्यक्ति, परिवार , समाज तथा राष्ट्र के तरक्की के लिए खतरा बनता जा रहा है। यदि हम एक बेहतर समाज व समृद्ध देश बनाने का सपना देख रहें हैं। तो युवाओं और भावी पीढ़ी को नशे की लत से बचाना होगा और यह तभी संभव हो सकता है। जब हम नशे के आदी नवयुवकों को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करें। उन्होंने कहा कि समाज व देश की तरक्की के लिए युवा पीढ़ी को नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने नशे के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि युवाओं एवं भावी पीढी को नशे का शिकार होने से बचाने एवं समाज में नशा सेवन को रोकने के इस नेक कार्य बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और अन्य लोगो को भी प्रोत्साहित करें। यातायात नियमों का पालन करने व नशा के प्रति आम लोगों को जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान
