स्वामी बालक पुरी महाराज की 14वी पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर विशाल भंडारे का आयोजन

स्वामी बालक पुरी महाराज की 14वी पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर विशाल भंडारे का आयोजन

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ रोहतक, सद्गुरुदेव श्री स्वामी बालक पुरी जी महाराज की 14वीं  पुण्यतिथि के अवसर पर पुरिधाम के पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी कर्णपुरी महाराज के सानिध्य मे श्री महा शिव पुराण की कथा के सातवें  दिवस की कथा के उपरांत विधिवत रूप से व्यासपीठ पर विराजमान कथाव्यास भाई महावीर शर्मा के द्वारा  संत महात्माओं की उपस्थिति में विश्राम दिया गया आज के इस पुण्य पावन अवसर पर शिवशक्ति धाम सांपला से तपोमूर्ति 1008 स्वामी कालीदास महाराज,बाबा मस्तनाथ मठ के मठाधीश योगी बालकनाथ महाराज, महामंडलेश्वर डॉ परमानंद महाराज,भागवत धाम से महामंडलेश्वर स्वामी विवेकानंद जीमहाराज,स्वामी रविंद्रानंद,दिल्ली से महामंडलेश्वर कंचन गिरी, आई टी ओ दिल्ली से धीरेंद्र पूरी, रमनपुरी ,शैलेन्द्र गिरी,भिवानी से कैलाश गिरी,महंत मदन गोपाल,सुधीर पूरी एवं संत समाज का पावन आशीर्वाद उपस्थित भक्तजनों को प्राप्त हुआ इस अवसर पर  श्री स्वामी बाबा बालक पूरी जी धर्मार्थ औषधालय द्वारा रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया जिसके अंदर सभी रक्त दाताओं ने बढ़ चढ़कर भाग लेते हुए रक्तदान करते हुए पुण्य के भागी बने इस अवसर पर पी. जी. आई.रोहतक के रक्तदान विभाग से राजेन्द्र बंसल ने महाराज कर्णपुरी के साथ सभी रक्तदाताओं को बैज लगाकर एवं प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया आज इस अवसर पर  विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें दूरदराज से आए संतों की लंगर प्रसाद पाया। इससे पूर्व रात्रि में विशाल भजन संध्या का भी आयोजन किया गया जिसमे सुप्रसिद्ध भजन गायकों द्वारा गुरूमहिमा का सुंदर गुणगान किया गया जिसमें प्रमुख रूप से रूप भाटी एवं सत्यम देवा ने प्रमुख रूप से उपस्थित  होकर गुरुमहाराज एवं पुरिधाम की महिमा का गुणगान किया इस अवसर पर पुरिधाम की अद्भुत छटा देखते ही बन रही दे देश प्रदेश से पुरिधाम की अनुयायियों के जन सैलाब पुरिधाम पर उमड़ पड़ा था सभी संत महात्माओं सहित पुरिधाम पहुंचे भक्तजनों ने स्वामी बालकपुरी महाराज एवं दिव्य गुरुजनों की समाधि पर माथा टेक कर आशीर्वाद पाया ।  आज इस अवसर पर थानापति बाबा सुरेशपुरी ,शांतपुरी, कार्तिक पुरी, सिमरणपुरी,प्रसन्नपुरी,  बलदेव शर्मा टीटू,विनोद भुटानी, नंद कपूर,अशोक कपूर,विपिन शर्मा,संजीव ढल,लाला पूरी,इशू आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply