सीलिंग प्लान के तहत जिला में नाकाबंदी , चरस के साथ एक आरोपी काबू

सीलिंग प्लान के तहत जिला में नाकाबंदी , चरस के साथ एक आरोपी काबू

चैकिंग के दौरान 04 बुलेट पटाखा व 07 काली फिल्म लगी गाड़ियों सहित नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर किए गए 298 वाहनों के चालान

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़  झज्जर : झज्जर पुलिस द्वारा सोमवार को सीलिंग प्लान के तहत चिन्हित स्थानों पर विशेष नाकाबंदी करके संदिग्ध व्यक्तियों तथा वाहनों की जांच की गई। पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन के दिशा निर्देशानुसार जिला में सीलिंग प्लान एक्सरसाइज के तहत सुबह 10:00 बजे से 02:00 बजे तक नाकाबंदी करके विशेष चैकिंग अभियान चलाया गया। सीलिंग प्लान के तहत 15 मई 2023 को जिला में विशेष नाके लगाकर संदिग्ध वाहनों तथा व्यक्तियों की चैकिंग का अभियान चलाया गया। पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन के नेतृत्व एवं मार्ग दर्शन मे सीलिंग प्लान एक्सरसाइज के दौरान जिला में चिन्हित स्थानों पर 124 नाके लगाए गए। एक्सरसाइज के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा किसी भी आपात स्थिति से निपटने, अपराध को अंजाम देकर भागने वाले अपराधी को पकड़ने व अपराधों की रोकथाम के लिए ततपरता से कार्रवाई करने तथा संदिग्ध एवं नियमों की अवहेलना करने वाले वाहनों की जांच करने के लिए जिला पुलिस द्वारा विशेष नाके लगाए गए। सीलिंग प्लान के तहत जिला में लगाए गए करीब 124 नाकों पर अधिकारियों व थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा स्वयं हाजिर रहकर चैकिंग की गई है। इसके अतिरिक्त सभी ईआरवी, पीसीआर व राइडर्स भी अपने-2 एरिया में चिन्हित बिंदुओं पर मुस्तैद रही।

सीलिंग प्लान के तहत  जिला मे लगे नाको पर तैनात जवानों को सतर्कता से प्रत्येक गतिविधि पर निगाह रखने व संदिग्ध व्यक्तियों तथा वाहनों की गहनता से जांच करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन ने बताया कि मौजूदा हालात को देखते हुए कडी नाकाबंदी कर विशेषरूप से संदिग्ध वाहनो की गहनता से जांच की गई। इसके अतिरिक्त चैकिंग के दौरान बगैर नम्बर प्लेट या नियम विरुद्ध नंबर प्लेट लगे व ब्लैक फिल्म लगे वाहनों पर निगाह रखी गई। चैकिंग के दौरान यातायात नियमो की अवेहलना करने वाले 298 वाहनों के चालान किए गए। जिनमें 35 वाहनों के बिना नंबर प्लेट के, 07 वाहनों के नियमों के विरुद्ध ब्लैक फिल्म लगाने व मोटरसाइकिल पर ट्रिपल राइडिंग के 08 व दहशत फैलाने की नियत से बुलेट मोटरसाइकिल से पटाखा बजाते 04 बुलेट पटाखा मोटरसाइकिलों के चालान शामिल हैं। चैकिंग के दौरान यातायात के अन्य नियमों का उल्लंघन करते पाए जाए करते पाए जाने का 244 वाहनों के चालान किए गए। सीलिंग प्लान के तहत लगाए गए नाका पर झज्जर शहर में मुस्तैदी से तैनात पुलिस की एक टीम ने एक व्यक्ति को मादक पदार्थ चरस के साथ काबू करने में सफलता हासिल की गई। गिरफ्त में आए आरोपी प्रदीप निवासी साल्हावास के कब्जे से 28 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करते हुए थाना शहर झज्जर में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि यह अभियान जिला के आम नागरिकों की सुरक्षा, अपराधों की रोकथाम व किसी भी आपात स्थिति से निपटने को ध्यान में रखते हुए चलाया गया। पुलिस की मौजूदगी से आम आदमी के मन में पुलिस व कानून के प्रति विश्वास बढ़ता है, साथ ही सड़क पर होने वाला अपराध भी रुकता है। इस तरह का चैकिंग अभियान व नियमों की अवहेलना करने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Leave a Reply