वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ रोहतक : रोहतक पुलिस ने दौराने गश्त दो युवको को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है। आरोपियो से एक देसी पिस्तौल व तीन जिंदा रौंद बरामद हुआ है। आरोपियो के खिलाफ शस्त्र अधिनियम 25(1-बी)(ए) के तहत अभियोग अंकित कर कार्यवाही की गई है। आरोपियो को आज पेश अदालत किया गया है।
प्रभारी सीआईए-2 स्टाफ निरीक्षक नवीन जाखड ने बताया कि स.उप.नि. जयकुमार के नेतृत्व में सीआईए-2 स्टाफ की टीम हैफेड चौक के पास गश्त मे मौजूद थी। दौराने गश्त सूचना मिली की दो युवक अवैध हथियार सहित कृपाल नगर रोहतक की तरफ आ रहे है। सूचना के आधार पर तुंरत कार्यवाही करते हुए कृपाल नगर गली से पैदल आ रहे दो युवको को शक के आधार पर काबू किया गया। पुछताछ पर जिनकी पहचान प्रवेश पुत्र रामफल निवासी गाँव घिलोङ कला व अजय पुत्र शमशेर निवासी गांव सांघी हाल कच्चा चमारीया रोड के रूप में हुई है। नियमानुसार तलाशी लेने पर प्रवेश के पास से एक देसी पिस्तौल व अजय के पास से तीन जिंदा रौंद बरामद हुआ है। युवको के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत थाना पुरानी सब्जी मंडी में अभियोग संख्या 168/2023 अंकित कर गिरफ्तार किया गया है।