नकद पुरस्कार के लिए अंतर्राष्ट्रीय / राष्ट्रीय स्तर के पदक विजेता खिलाड़ी 28 फरवरी तक कर सकेंगे आवेदन

नकद पुरस्कार के लिए अंतर्राष्ट्रीय / राष्ट्रीय स्तर के पदक विजेता खिलाड़ी 28 फरवरी तक कर सकेंगे आवेदन

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ झज्जर,03 फरवरी। खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग, हरियाणा द्वारा एक अप्रैल 2021 से 31 दिसंबर 2022 के दौरान खेल उपलब्धियों के लिये अंतर्राष्ट्रीय/राष्ट्रीय स्तर के पदक विजेता खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार देने के लिए आवेदन पत्र 31 जनवरी 2023 तक मांगे गए थे,अब विभाग द्वारा तिथि  28 फरवरी तक बढा दिया गया है। यह जानकारी जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी ललिता मलिक ने शुक्रवार को यहां दी।  
उन्होंने बताया कि पात्र खिलाडी नकद पुरस्कार हेतू आवेदन पत्र जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी, झज्जर में आवेदन जमा कर सकते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि अन्तिम तिथि के बाद आवेदन पत्रों पर कोई भी विचार नहीं किया जायेगा। आवेदन पत्र का नमूना विभाग की वेबसाईट haryanasports.gov.in/ पर उपलब्ध है।

Leave a Reply