वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ झज्जर,03 फरवरी। आजादी अमृत महोत्सव की श्रृंखला में जिला मुख्यालय पर रैडक्रास भवन में डीसी कैप्टन शक्ति ङ्क्षसह के मार्गदर्शन में चल रहे पांच दिवसीय जूनियर रैडक्रास शिविर का शुक्रवार को समापन हो गया। समापन समारोह में ब्रह्म संजीवनी अस्पताल बहादुरगढ के डॉ मनीष शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि भाग लेते हुए हार्ट अटेक से बचाव के उपाय बताए। उन्होंने कहा कि रैडक्रास सोसायटी द्वारा अनेक गतिविधियों के माध्यम से समाज सेवा की जा रही है,सोसायटी की गतिविधियों को आमजन मानस तक पहुंंचाने के लिए युवा पीढ़ी को आगे आना होगा। उन्होने कैम्प में भाग ले रहे छात्रों व कांउसलरों को रक्तदान के महत्व के बारे में बताया। इस अवसर पर रैडक्रास सोसायटी के सचिव विकास कुमार ने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि पांच दिवसीय शिविर में जो सिखाया गया है, वह केवल शिक्षा तक सीमित न रखें बल्कि उसे अपने जीवन में उतारें। ज्यादा से ज्यादा लोगों को रैडक्रास से जोड़ें।
इस दौरान सर्वश्रैष्ठ रैडक्रास कॉउंसलर का पुरस्कार नफे सिंह राठी, राजकीय उच्च विधालय, भढ़ेड़ा व पूजा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, गुढ़ा को दिया गया।
भाषण सहित अन्य प्रतियोगिताओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि डॉ मनीष शर्मा व सचिव विकास कुमार ने पुरस्कृत किया। फस्र्ट एड प्रवक्ता कंंचन कुमार, को भी सहयोग के लिए सम्मानित किया गया। शिविर के अंत में पवन कुमार, सहायक सचिव ने विभिन्न स्कूलों से आए छात्र-छात्राओं,अध्यापकों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर सहायक सुषमा,दीपक कुमार हैल्थ ऐजुके टर, तरूण, लेखाकार, रणबीर सिंह, राहुल, औम प्रकाश, धीरज,पंकज,तुलसा,राधा आदि उपस्थित रहे।