वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ झज्जर, 03 फरवरी। आईटीआई झज्जर एट गुढ़ा के प्राचार्य जीतपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्थान में शुक्रवार को अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन हुआ। इस मेले में लगभग 60 छात्रोंं ने भाग लिया और उनमें से विभिन्न कंपनियों में 40 छात्रों का अप्रेंटिसशिप के लिए चयन हुआ।
उन्होंने बताया कि इस अप्रेंटिसशिप रोजगार मेले में जिला की विभिन्न कंपनियों ने भाग लिया। अप्रेंटिसशिप रोजगार मेले में छात्रों का रिटन टेस्ट व साक्षात्कार के आधार पर चयन किया गया। उन्होंने मेले में आए प्रार्थियों को बताया कि इस तरह के मेलों में भाग लेने से उन्हें उद्योगों मेंं डायरेक्ट काम करने का अवसर मिलेगा। नए कौशल विकसित करने के लिए सरकारी मानको के अनुसार मासिक मानदेय यानि सीखने के दौरान कमाने का अवसर भी मिलेगा। उम्मीदवारों को राष्ट्रीय शिक्षा एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त प्रमाण पत्र मिलेगा जिससे प्रशिक्षण के बाद रोजगार की संभावना बढ़ जाएगी। एमएसडीई ने देश मेंं उद्यमों द्वारा काम पर रखे अप्रेंटिस की संख्या बढ़ाने के लिए कई प्रयास किए है। इसका उद्देश्य कुशल कार्यबल की आपूर्ति और मांग में अंतर को दूर करना हैं।