भारतीय संस्कृति की झलक के लिए सूरजकुंड मेला अच्छा डेस्टिनेशन : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह

भारतीय संस्कृति की झलक के लिए सूरजकुंड मेला अच्छा डेस्टिनेशन : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ झज्जर, 04 फरवरी। आजादी अमृत महोत्सव के चलते इस बार सूरजकुंड मेले में हस्तशिल्पयों की बहार आई हुई है। यदि आप वीकेंड पर या अन्य दिन अपने घरवालों, रिश्तेदारों व मित्रों के साथ समय व्यतीत करना चाहते हैं तो इसके लिए फरीदाबाद के सूरजकुंड में 19 फरवरी तक लगने वाला अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला  बेहतरीन जगह हो सकती है।
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह  ने बताया कि आजादी अमृत काल में  सरकार व पर्यटन विभाग हरियाणा की ओर से हरियाणा प्रदेश के जिला फरीदाबाद में 36वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले का आयोजन किया जा रहा हैं। सूरजकुंड हस्तशिल्प मेला 19 फरवरी तक लगेगा। सूरजकुंड मेला ‘पार्टनर नेशन’ के रूप में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) और ‘थीम स्टेट’ के रूप में भारत के उत्तर पूर्वी क्षेत्र की भागीदारी है। भारत की संस्कृति और रीति-रिवाजों को करीब से जानने के लिए यह बहुत अच्छा डेस्टिनेशन है।
डीसी ने बताया कि सूरजकुंड मेले में दर्शकों को बेहतरीन एवं शानदार हैंडीक्राफ्ट और शिल्प उत्पादों की झलक देखने को मिलेगी। उन्होंने कहा कि मेले में जहां एक ओर लोगों को मनोरंजन होगा वहीं दूसरे देशों व राज्यों की कला एवं संस्कृति से रूबरू होने का भी अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि मेले में विद्यार्थियों के सीखने के लिए भी बहुत कुछ है। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि वे सूरजकुंड मेले में पहुंचकर मेले का आनंद लें और दूसरे देशों व राज्यों के खान-पान, पहनावे व संस्कृति आदि को करीब को जाने।

Leave a Reply