वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ कैथल (कृष्ण प्रजापति): हिसार में आगामी 5 मार्च को आयोजित होने वाले सर्वजातीय पुनिया खाप सम्मेलन में भाग लेने के लिए विभन्न गांवो का दौरा करके निमंत्रण दिया गया। खाप के जिला प्रधान जसमेर पुनिया फ्रांसवाला, उप-प्रधान रामदिया देवीगढ़, रामदिया नंबरदार भागल, नरसी पुनिया पूर्व सरपंच भागल, चंद्रभान पुनिया भागल सहित अन्य पदाधिकारियों ने भागल, भूंसला, सरकपुर, डंडयौता, प्रभोत, बौपर, छैना जाटान, हरनौली आदि विभिन्न गांवो का दौरा किया और 5 मार्च के सम्मेलन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन में विभिन्न सामाजिक मुद्दों को लेकर विचार-विमर्श किया जाएगा और कई अहम फैसले भी लिए जाएंगे।