वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ झज्जर,04 फरवरी। स्थानीय बाल भवन परिसर में शनिवार को जिला प्रशासन और राइट टू लाइफ फाउंडेशन संस्था के संयुक्त तत्वावधान में डीसी कैप्टन शक्ति सिंह के मार्गदर्शन में विश्व कैंसर दिवस के उपलक्ष्य में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर गांव सिलानी पूर्व सरपंच जगधीर सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में भाग लिया और कहा कि कैंसर का समय रहते पता चल जाए तो इलाज संभव है। उन्होंने कहा कि वे भी इस बीमारी से ग्रस्त हुए, मगर उन्होंने धैर्य और आत्मविश्वास के साथ चिकित्सकों के परामर्श अनुसार इलाज लिया और कैंसर को हराया। बाल विकास परियोजना अधिकारी ऋतु ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
राइट टू लाइफ की सचिव तुलसी कुमारी ने बताया कि कार्यक्रम में जिला भर के इस बीमारी से पीड़ित मरीजों और बीमारी को हरा चुके लोगों को कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था,जिन्हें बेहतर परामर्श दिया गया और भगवान से जल्द स्वस्थ होने की कामना की गई।वहीं स्वस्थ लोगों ने अपने अनुभव सांझा किए।
कार्यक्रम में विभिन्न गांव व शहर से आए महिला व पुरुषों ने अपने अनुभव कैंसर के प्रति अनुभव साझा किए और बताया कि कैंसर कोई लाइलाज बीमारी नहीं है समय रहते कैंसर का पता लग जाने पर इलाज संभव है। इस दौरान कैंसर से जंग जीतने वाले महिला पुरुषों को राइट टू लाइफ फाउंडेशन, वन स्टॉप सेंटर, जिला बाल कल्याण परिषद तथा परिवार परामर्श केंद्र की ओर से गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर फाउंडेशन के सदस्य डॉ रोहन ने सभी गणमान्य लोगों का धन्यवाद किया। इस मौके पर सुमन बाला,रणजीत सिंह, लता, रामकुमार,राजवीर सिंह, बजरंग,राजेन्द्र पाल, सुरेश बाला,नरेंद्र कुमार,मदन सिंह सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।