वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ बहादुरगढ़। नूना माजरा के सरपंच मास्टर जयभगवान, लोवा खुर्द गांव के सरपंच विनोद जून, देसलपुर गांव सरपंच नवीन जून व तीनों गांव के मौजिज लोगों ने सोमवार को विधायक राजेंद्र सिंह जून की अगुवाई में तीन गांव के एकमात्र लड़कियों के स्कूल राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नूना
माजरा की मौजूदा समस्याओं को लेकर उपायुक्त नामित एक ज्ञापन सीटीएम को सौंप कर सभी समस्याओं का समाधान करने की मांग की। सीटीएम झज्जर को दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि तीन गांव की बेटियां इस स्कूल में पढ़ती है मगर गंदे पानी की निकासी नहीं होने के कारण लंबे समय से स्कूल के पीछे भारी मात्रा में जलभराव है जिसके कारण कमरों की दीवार भी टेढ़ी-मेढ़ी हो गई है। जलभराव के कारण स्कूल का भवन भी क्षतिग्रस्त हो रहा है। जलभराव के कारण स्कूल की दीवार गिरने का अंदेशा बना हुआ है। अगर स्कूल की दीवार जलभराव के कारण टूट कर गिर गई तो भविष्य में स्कूल में एक बड़ा हादसा हो सकता है इसलिए गंदे पानी की निकासी का प्रबंध करने के साथ-साथ स्कूल के पीछे जलभराव की समस्या का स्थाई समाधान किया जाए ताकि भविष्य में किसी प्रकार का जान माल का हादसा घटित न हो। स्कूल के पीछे हुए जलभराव से दुर्गंध आती है जिससे कई बीमारियों के फैलने का अंदेशा भी बना हुआ है। इसके अलावा ग्राम वासियों ने मांग की है जलभराव वाली जमीन के साथ करीब आधा एकड़ जमीन है इसमें लड़कियों के लिए खेल का मैदान (फुटबॉल और बास्केटबॉल) बनाया जाए। सीटीएम को ज्ञापन सौंपने के उपरांत विधायक राजेंद्र सिंह जून ने तीनों गांव की पंचायत व गणमान्य जनों को आश्वस्त करते हुए कहा कि लड़कियों के स्कूल से संबंधित समस्याओं को लेकर वे चंडीगढ़ में वे शिक्षा मंत्री व शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे और जल्द से जल्द कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नूना माजरा की मौजूदा समस्याओं का समाधान करवाने का काम करेंगे। ज्ञापन सौंपने के समय विधायक राजेंद्र सिंह जून के साथ नूना माजरा सरपंच मास्टर जय भगवान, लोवा खुर्द सरपंच विनोद जून , देसलपुर सरपंच नवीन जून, पूर्व सरपंच वीरेंद्र कौशिक नूना माजरा, पूर्व सरपंच एवं नौगांव प्रधान मंजीत जून , सुरेंद्र जून, प्रदीप जून, माजरा गौशाला प्रधान मनोज जून,पंडित लछछे राम,बिट्टू जून,हरिओम जून,धर्मवीर फौजी,पंडित कौशल,पंडित दलजीत, शंकर जून,मुकेश सहित काफी गणमान्य जन साथ रहे।