जनभावनाओं के अनुरूप जनसेवा के कार्य करेगी जिला परिषद : कप्तान सिंह

जनभावनाओं के अनुरूप जनसेवा के कार्य करेगी जिला परिषद : कप्तान सिंह

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ झज्जर, लघु सचिवालय सभागार मंगलवार को जिला परिषद की बैठक परिषद के अध्यक्ष कप्तान सिंह   की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सीईओ जिला परिषद प्रदीप कौशिक ने बारी-बारी से सभी एजेंडों को रखा,जिस पर विस्तार से चर्चा की गई।
इस मौके पर जिला परिषद के अध्यक्ष कप्तान  सिंह   ने कहा कि परिषद के सभी सदस्यों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए विकास योजनाओं को मूर्त रूप देना है,ताकि ग्रामीण क्षेत्र का चहुंमुखी विकास जनभावनाओं के अनुरूप हो सके। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सरकार प्रभावी रूप से कार्य कर रही हैं,ऐसे में जिला परिषद का ग्रामीण विकास संबंधी योजनाओं को गांव के अंतिम छोर तक पहुंचाने में अहम योगदान होता है। उन्होंने कहा कि जिला में ग्रामीण विकास से जुड़ी सभी इकाइयों को मजबूती प्रदान करने की दिशा में सरकार निरंतर अग्रसर है। इतना ही नहीं ग्रामीण विकास में जिला परिषद की अहम भूमिका होती है। उन्होंने ग्रामीण विकास से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिए कि नियमानुसार जो भी विकास कार्य चल रहे हैं,या जिन पर कार्य प्रगति पर है,उनकी मॉनिटरिंग की जाए। उन्होंने कहा कि योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन में जनता के साथ ही अधिकारियों का अहम रोल रहता है,ऐसे में अधिकारी निर्धारित समयावधि में कार्यों को पूरा करते हुए मूर्त रूप देना सुनिश्चित करें।
बैठक में जिला परिषद के लिए नये भवन की जमीन  चिन्हित   करने, जिप चेयरमैन को वित्तीय एवं प्रशासनिक शक्तियां प्रदान की गई ,सभी वार्डों से विकास कार्यों की सूची लेकर समयबद्ध तरीके से कार्य पूरे करवाने विशेषकर इस वित्तीय वर्ष में 31 मार्च तक।  जिला परिषद कार्यालय के नवीनीकरण कराने संबंधी मामलों पर सहमति प्रकट की गई। जिला परिषद सदस्यों ने बैठक में विस्तार से अपने विचार साझा किए और आपसी तालमेल के साथ बेहतर तरीके से विकास कार्य करवाने  की बात कही गई। सीईओ जिला परिषद ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला परिषद के सदस्यों  से प्राप्त जनहित के कार्यों की सूची को समयबद्ध तरीके से पूरा कर उनको सूचित करें।
इस मौके पर डीआरओ प्रमोद चहल,सीएमओ  डॉ ब्रह्मदीप सिंह, पंचायतीराज के कार्यकारी अभियंता संजीव शर्मा,डीडीपीओ ललिता वर्मा,सभी बीडीपीओ और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply