सवेरा स्कूल परिसर में होली के रंग बच्चों के संग कार्यक्रम आयोजित

सवेरा स्कूल परिसर में होली के रंग बच्चों के संग कार्यक्रम आयोजित

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ झज्जर, 06 मार्च।  सवेरा स्कूल परिसर में सोमवार को डीसी एवं जिला बाल कल्याण परिषद अध्यक्ष कैप्टन शक्ति सिंह के मार्गदर्शन में होली के रंग बच्चों के संग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उपमंडल एसडीएम झज्जर रविन्द्र कुमार ने किया और बच्चों के साथ फूलों की होली खेलते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने होली मिलन समारोह को आपसी भाईचारा का प्रतीक बताते हुए होली के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा  की होली का त्योहार में हमे आपसी प्रेम का संदेश देता है इस त्यौहार को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाना चाहिए। समारोह में बाल कल्याण के क्षेत्र में कार्य करने वाले समाजसेवियों, उद्योगपतियों व स्वयंसेवकों को मुख्य अतिथि रविंद्र कुमार ने सम्मानित किया।

जिला बाल कल्याण अधिकारी नरेंद्र मलिक ने बताया कि  सवेरा स्कूल की गतिविधियों को सुढृढ़ करने के लिए  ऑनलाइन डोनेशन के लिए क्यू आर कोड स्कैनर भी जारी किया गया है। उन्होंने नागरिकों से अनुरोध किया कि भविष्य में भी बाल कल्याण के क्षेत्र में ऑनलाइन माध्यम से  भी सहयोग करते रहे । इस दौरान मौके पर ही ऑनलाइन माध्यम से जयपाल छिकारा, सूरजभान जाखड़ ,नीरज भगत बीजेपी, संजय सुहाग, प्रकाश चंद्र धनखड़, प्रदीप जांगड़ा और डॉ. जतिन चौधरी द्वारा सहयोग किया गया। 

इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में जेके  लक्ष्मी सीमेंट से यूनिट हेड गिरीश चौधरी,  सीएसआर हैड विशाल पाल, मेरिनो कंपनी बहादुरगढ़ से कुशलानन्द, सोमानी टाइल्स विनोद कुमार, सतेंद्र दहिया, राइट टू लाइफ फाउंडेशन से तुलसी कुमारी, लाइफ मेंबर शशि वर्मा, जिला बाल कल्याण परिषद की कार्यक्रम अधिकारी रितु धनखड़, विद्या देवी, जयपाल छिकारा, सेवा प्रकोष्ठ प्रदीप जांगड़ा, संजय जाखड़, बाल कल्याण समिति झज्जर से नवीन कुमार और वीना देवी, सवेरा स्कूल से फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. जतिन, प्रिंसिपल लवकेश सहित समस्त अध्यापक और व समस्त स्टाफ मौजूद रहे। 

Leave a Reply