वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ रोहतक, उपायुक्त यशपाल ने कहा है कि हर व्यक्ति में एक प्रतिभा होती है, बस उसे पहचानने की जरुरत है। उपायुक्त आज गौड़ ब्राह्मण डिग्री कॉलेज में आयोजित पांच दिवसीय यूथ रेडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे उपायुक्त यशपाल ने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का विधिवत रूप से शुभारंभ किया और कहा कि उचित समय पर प्लेटफॉर्म मिलने पर हमारी उस प्रतिभा में निखार आ सकता है। उन्होंने रेडक्रॉस के बारे में कहा कि यह एक अंतर्राष्ट्रीय संस्था है, जो मानवता के प्रति हमेशा समर्पित रहती है। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने का आह्वाहन किया और कहा कि आपके आसपास यदि कोई नशे का व्यापर करता है या कोई व्यक्ति नशे की लत में पडक़र अपने जीवन, सम्मान व धन को बर्बाद कर रहा है तो उनकी सूचना जिला प्रशासन को अवश्य दें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि युवा समाजिक सरोकार में अपनी ऊर्जा लगाए और यूथ रेडक्रॉस स्वयंसेवक आम जनमानस को भी समाजिक कार्यो के लिए प्रेरित करें कार्यक्रम में कॉलेज प्राचार्य डॉ जयपाल शर्मा ने मुख्यातिथि उपायुक्त यशपाल का स्वागत किया और कहा कि यूथ रेडक्रॉस स्वयंसेवक इस प्रशिक्षण शिविर में ज्ञान अर्जित करके गए है, उन्हें समाज में फ़ैलाने का कार्य करें। इसके साथ ही उन्होंने पांच दिवसीय कैम्प की गतिविधियों के बारे में अवगत करवाया। जिला रेडक्रॉस सचिव देवेंद्र चहल ने विधार्थियों को रक्तदान के प्रति जागरूक किया। मंच संचालन डॉ कपिल कौशिक ने किया। कार्यक्रम के अंत में यूथ रेडक्रॉस कॉउंसलर मनीषा कौशिक ने धन्यवाद भाषण प्रस्तुत किया। इस मौके पर गौड़ ब्राह्मण कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन की प्राचार्या डॉ महाश्वेता, यूथ रेडक्रॉस कॉउंसलर डॉ सुरेंदर शर्मा, डॉ मंजू नांदल, जिला रेडक्रॉस से राजकुमार मोर उपस्थित रहे।