वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हुड़दंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा अलग-अलग स्थानों से दो आरोपियों को काबू किया गया। शराब पीकर हुड़दंग करने वालों के कारण आमजन को होने वाली परेशानी को मध्य नजर रखते हुए हुड़दंगियों के खिलाफ कार्रवाई करने के संबंध में पुलिस अधीक्षक झज्जर श्री वसीम अकरम द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशानुसार मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हुड़दंग करते तीन आरोपियों को काबू किया गया। थाना बेरी में तैनात मुख्य सिपाही संदीप कुमार की पुलिस टीम द्वारा एक आरोपी संतराम निवासी वजीरपुर को शराब पीकर हुड़दंग करते काबू किया गया। वहीं थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़ के अंतर्गत पुलिस चौकी सेक्टर 16, 17 में तैनात सहायक उपनिरीक्षक मुकेश कुमार की पुलिस टीम द्वारा एक आरोपी पिंटू कुमार निवासी जिला गया बिहार को सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हुड़दंग करते काबू किया गया। अलग अलग स्थानों से पकड़े गए उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दोनों के खिलाफ संबंधित एरिया के थाना में अलग-अलग मामले दर्ज किए गए।