वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ बेरी(झज्जर)। एसडीएम रविंद्र मलिक ने कहा कि बेरी उपमंडल वासियों को एच3एन2 वायरस को लेकर घबराने की ज़रूरत नहीं है। एच3एन2 के मद्देनजर डीसी कैप्टन शक्ति सिंह के मार्गदर्शन में उपमंडल प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट मोड पर पर काम करने के निर्देश दिए हैं।
वायरस से बचाव के लिए सावधानी बरतने की आवश्यकता
एसडीएम ने कहा कि इन्फ्लूएंजा वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग की सभी टीम को अलर्ट कर दिया गया है। वैसे क्षेत्र में अभी वायरस को लेकर कोई गंभीर समस्या नहीं है। लोगों को घबराने की नहीं सावधानी बरतने की जरूरत है। वायरस के संक्रमण से बचने के लिए लोगों को सावधानी बरतने की आवश्यकता है। बदलते मौसम में संतुलित खानपान का विशेष ध्यान दें। आवश्यक सावधानी जैसे मास्क लगाकर रहें। शारीरिक दूरी बनाकर रखें, वायरस के लक्षण दिखने पर अपना चैकअप कराएं। किसी प्रकार की परेशानी होने पर चिकित्सक के परामर्श के बाद ही कोई दवा लें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को फ्लू से संबंधित मामले आने पर एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
दूसरी ओर बेरी के एसएमओ डॉ सुभाष चंद्र ने बताया कि एच3एन2 को मौसमी इन्फ्लूएंजा के तौर पर जाना जाता है। इन्फ्लूएंजा के मरीजों में बुखार, खांसी, गले में संक्रमण, शरीर में दर्द, नाक से पानी आना जैसे लक्षण दिखाई देते हैं। यह एक प्रकार का इन्फ्लूएंजा वायरस है। उन्होंने नागरिकों को आगाह करते हुए बताया कि संक्रमित लोगों से यह वायरस अन्यों में तेजी से फैल सकता है। ऐसे में अपने हाथों को नियमित रूप से पानी और साबुन से धोते रहना चाहिए अपनी नाक और मुंह को बार-बार छूने से बचें, खांसते और छींकते समय अपनी नाक और मुंह को अच्छी तरह से ढक लें। उन्होंने आम नागरिकों से सावधानी रखने का आह्वान किया है।