वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ रोहतक, वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा पेश किए गए बजट को प्रदेश के विकास के लिए विकासात्मक कदम बताते हुए इसका स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि यह बजट सरकार की ग्रामीण विकास के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने ग्रामीण विकास के लिए 7202 करोड़ का बजट आबंटन करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि इससे ग्रामीण विकास को तेजी मिलेगी। बजट में साफ झलकता है कि प्रदेश में समान विकास के लिए इसमें प्रावधान किए गए हैं। बजट में हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। बच्चे, युवा एवं वृद्ध सबके लिए कुछ न कुछ करने का संकल्प इसमें साफ दिखाई देता है।
कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि सरकार ने बुजुर्गों सहित हर वर्ग का सम्मान भत्ता बढ़ाकर इन वर्गों का असली सम्मान किया है। मास्टर चंदगीराम जी के नाम पर खिलाड़ियों के लिए बीमा योजना की घोषणा के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त किया और कहा कि अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पहलवान चन्दगी राम जी एक महान खिलाड़ी थे। उनके नारनौंद विधानसभा क्षेत्र के गांव सिसाय के होने के कारण हमारा सिर गर्व से ऊंचा होता है। उन्होंने कहा कि बजट में खास बात यह है कि इसमें जिला परिषद के लिए अलग से इंजीनियरिंग विंग की शुरूआत है। इसके अलावा उन्होंने जनता को बेहतर सुविधाएं देने के लिए पंचायती राज संस्थाओं में ग्राम सचिवों के समकक्ष 2250 पदों का सृजन भी किया गया है। आगामी छह माह में 857 ग्राम सचिव पदों को भरे जाने की बात कही गई है, जो स्वागत योग्य है और इससे बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध होंगे। इससे पंचायती राज संस्थाओं में मजबूती आएगी और विकास तेजी से होंगे कैप्टन अभिमन्यु ने जिला परिषदों के लिए स्वतंत्र भवन निर्माण करने की घोषणा का भी स्वागत किया और कहा कि बजट में चालू वित्त वर्ष में पंचायती राज संस्थाओं को अंतिम तिमाही के लिए 1100 करोड़ रुपये जारी किए गए थे। अब यह 2023-24 में राशि बढक़र 3145 करोड़ कर दी गई है। उन्होंने कहा कि बजट में ग्राम पंचायतों में एक हजार नए पार्कों व व्यायामशालाओं को बनाने की घोषणा की गई है। इसके अलावा आगामी वर्ष में एक हजार ग्राम पंचायतों में ई-पुस्तकालय खोलने का प्रस्ताव भी लाया गया है। उन्होंने कहा कि 750 ग्राम पंचायतों में स्ट्रीट लाईटें लगाई जाएगी और 780 महिला संस्कृति केंद्र और 468 उच्च सुविधाओं वाले जिम्नेजियम स्थापित किए जाएगे। भाजपा नेता के अनुसार ठोस अशिष्ट प्रबंधन के लिए भी व्यापक समाधान करने की घोषणा बजट में की गई है। इसके तहत वर्ष 2023-24 में 1500 ग्राम पंचायतों में मलयुक्त गाद का उचित संग्रह किया जाएगा।