वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ झज्जर। एसडीएम रविंद्र कुमार ने सोमवार को झज्जर उपमंडल के तहत आने वाले मातनहेल और साल्हावास क्षेत्र के गांवों का दौरा कर बरसात एवं ओलावृष्टि के कारण खराब हुई फसलों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि बेमौसमी बारिश और ओलावृष्टि की सूचना प्रशासन को मिली है, जिसके कारण फसलों में काफी नुकसान देखने को मिल रहा है। उन्होंने खेतों में पहुंचकर न केवल किसानों से बातचीत की, साथ ही फसलों में नुकसान का बारीकी से निरीक्षण भी किया। एसडीएम ने कहा कि प्राकृतिक आपदा के विभिन्न प्रकार की होती हैं और आपदाएं कभी बताकर नहीं आती है और ना ही इसका कोई समय निश्चित होता है।
एसडीएम ने कहा कि क्षेत्र में गत सप्ताह बरसात और ओलावृष्टि के कारण झज्जर उपमंडल के कई गांवों में फसलों को नुकसान पहुंचा है, नुकसान के सही आकलन के लिए डीसी कैप्टन शक्ति सिंह के निर्देशानुसार प्रशासनिक अधिकारियों की टीमें क्षेत्र का दौरा कर नुकसान का जायजा ले रही हैं। जायजा लेने उपरांत सटीक आंकलन के आधार पर तैयार रिपोर्ट सरकार को भेजी जाएगी, जिसके उपरांत किसानों को उचित मुआवजा प्रदान किया जाएगा। ऐसे किसानों की समस्या के लिए प्रशासन प्रभावी रूप से काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि जिन किसानों ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत अपनी फसलों का बीमा करवाया हुआ है, उन्हें संबंधित बीमा कंपनी के माध्यम से मुआवजा दिलवाया जाएगा। जो किसान किसी कारण से फसलों का बीमा नहीं करवा पाए हैं, ऐसे किसानों आपदा प्रबंधन की नीति के तहत सरकार उचित मुआवजा के रूप में राहत प्रदान करेगी।