विद्यार्थियों को मौलिक अधिकारों की दी जानकारी

विद्यार्थियों को मौलिक अधिकारों की दी जानकारी

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ झज्जर : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम अरविंद कुमार बंसल के मार्गदर्शन में झज्जर स्थित एक निजी विद्यालय में सोमवार को आयोजित शिविर में पैनल अधिवक्ता दीपक गहलोत व आशीष किन्हा ने मौलिक अधिकारों  के बारे मे विस्तार से जानकारी दी। अधिवक्ता दीपक गहलोत ने मौलिक कर्तव्य के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक नागरिक  संविधान का पालन करे और  स्वतंत्रता के लिए हमारे राष्ट्रीय आंदोलन को प्रेरित करने वाले उच्च आदर्शों को हृदय में संजोए रखें। उन्होंने कहा कि भारत की प्रभुता एकता और अखंडता की रक्षा करें। अधिवक्ता आशीष किन्हा ने मौलिक अधिकार के बारे मे विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने  मुफ्त कानूनी सहायता के लिए  हेल्पलाइन नंबर 01251-252013 के बारे में जानकारी दी।

Leave a Reply