वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ झज्जर : लघु सचिवालय सभागार में स्वच्छ भारत मिशन के वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने ली जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक
झज्जर,15 मई। स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने कहा कि जिला स्तर पर स्वच्छ भारत मिशन की गतिविधियों को मजबूत बनाने और अपने झज्जर जिला के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों को स्वच्छ और सुंदर बनाना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है,जिसमें प्रत्येक व्यक्ति का सहयोग जरूरी है। मिशन के वाइस चैयरमैन सोमवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी के अधिकारियों,सरकारी और गैर सरकारी सदस्यों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में पंहुचने पर सीईओ जिला परिषद प्रदीप कौशिक ने स्वागत किया बैठक का संचालन किया।
सुभाष चंद्र ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वच्छता की पहल को आगे बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल के निर्देशानुसार स्टेट टास्क फोर्स का गठन किया है। हम सबको मिलकर आपसी समन्वय के साथ इस मिशन को आगे लेकर जाना है। यही नहीं हम अपने साथ-ही साथ ज्यादा से ज्यादा लोगों को मिशन से जोडऩा है, तब कहीं जाकर हम बदलाव की स्थिति में आएंगे और हरियाणा को स्वच्छता के मामले आदर्श स्टेट बनाएंगे।
— स्वच्छ भारत मिशन को जन-जन तक पहुंचाएंगे
वाइस चेयरमैन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री मनोहरलाल के महत्वाकांक्षी मिशन स्वच्छ भारत मिशन के तहत टास्क फोर्स का गठन करने का मुख्य मकसद यही है कि आमजन को मिशन से जोड़ा जाए । इसके साथ ही व्यक्तिगत एवं सामुदायिक शौचालयों को बनवाने, ठोस व गीला कूड़े का प्रबंधन करने, गोवर्धन योजना के साथ प्लॉस्टिक के निस्तारण फोकस करें। सभी गांवों को ओडीपी प्लस 2 की श्रेणी मेंं लेकर आएं। उन्होंने कहा कि सरकारी और गैर सरकारी सदस्य मिलकर आईएचएचएल योजना के तहत बने शौचालयों का भौतिक निरीक्षण करने उपरांत पेमेंट करें।
वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने सभी ब्लॉक कोऑर्डिनेटर से कहा कि उन्हें इस बात पर जोर देना होगा कि गांव में वे कितनी बार गए हैं और कितने लोगों को स्वच्छता के बारे में समझाया गया है। इसके लिए निचले तंत्र को मजबूत करना होगा। सभी मोटिवेटर्स के लिए कैंप लगाए जाएं।
बैठक में इन अधिकारियों की रही उपस्थिति
इस अवसर पर स्टेट टास्क फोर्स सदस्य पवन दुल्हेड़ी, डीडीपीओ ललिता वर्मा, बीडीपीओज, ईओ नगरपरिषद संजय रोहिल्ला,नप बेरी के सचिव राहुल सैनी, गैर सरकारी सदस्य जय प्रकाश दलाल, गगनदीप चौहान, वेदप्रिय आर्य, प्रदीप गौच्छी, संजीव कुमार, रत्नसागर सहित स्वच्छ भारत मिशन से जुड़े विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।