डैंसो हरियाणा के अधिकारियों ने झज्जर पुलिस को सौंपे 20 कंप्यूटर व चार प्रिंटर

डैंसो हरियाणा के अधिकारियों ने झज्जर पुलिस को सौंपे 20 कंप्यूटर व चार प्रिंटर

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ झज्जर : झज्जर पुलिस को डेंसो हरियाणा प्राइवेट लिमिटेड की ओर से 20 कंप्यूटर व चार प्रिंटर सोंपे गए हैं। डेंसो हरियाणा प्राइवेट लिमिटेड की ओर से उपलब्ध करवाए गए कंप्यूटर व प्रिंटर से झज्जर पुलिस के लिए और अधिक बेहतर कार्य करने में उपयोगी साबित होंगे। मंगलवार को विशेष रूप से पुलिस अधीक्षक कार्यालय झज्जर पहुंचे डेंसो हरियाणा प्राइवेट के पदाधिकारियों द्वारा एसपी डॉक्टर अर्पित जैन को पुलिस विभाग जिला झज्जर के लिए 20 कंप्यूटर व 04 प्रिंटर सौंपे गए। डेंसो के एमडी श्री मसातो कितामेय, डायरेक्टर श्री श्यामल चक्रवर्ती, पुष्पेंद्र दहिया, एस तनाका, प्रवीण भूटानी, प्रदीप राठी, अमित मलिक व अन्य अधिकारियों ने एसपी झज्जर डॉ अर्पित जैन को कंप्यूटर व प्रिंटर सोंपे गए। उन्होंने कहा कि डेंसो हरियाणा प्राइवेट लिमिटेड के अंतर्गत सीएसआर कार्यक्रम के तहत झज्जर पुलिस को 20 कंप्यूटर व चार प्रिंटर उपलब्ध करवाए गए हैं। लघु सचिवालय झज्जर में स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी को सोंपे गए हैं।

                इस अवसर पर एसपी डॉ अर्पित जैन ने डेंसो हरियाणा के पदाधिकारियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह कंप्यूटर और प्रिंटर झज्जर पुलिस के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होंगे। पुलिस के अनुसंधानकर्ताओं व कार्यालय के कार्य को ओर अधिक बेहतर तरीके से करने में सहायक साबित होंगे। इस अवसर पर एसपी डॉक्टर अर्पित जैन की मुख्य मौजूदगी में डीएसपी झज्जर श्री शमशेर सिंह, डेंसो हरियाणा के पदाधिकारी व पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात पुलिस के जवान भी मौजूद रहे।

Leave a Reply