विद्यार्थियो का शारीरिक व मानसिक विकास जरूरी : परवीन कुमार
वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ रोहतक।
नव युवा फाउंडेशन के द्वारा रोहतक जिले के सभी सरकारी स्कूलो में बच्चो के भविष्य को बेहतरीन बनाने के लिए कैरियर काउन्सलिंग की जा रही हैं। अध्यक्ष परवीन कुमार ने बताया की विद्यार्थियो का शारीरिक व मानसिक रूप से विकास जरूरी है। जोकि शिक्षा के साथ साथ सही मार्गदर्शन पर निर्भर करता ।
शिक्षा ही एक मात्र हथियार हैं जिससे गरीबी को जड़ से उखाड़ कर फेंका जा सकता और देश व समाज की भलाई के लिए कार्य किए जा सकते है। एमडीयू लीगल ऐड क्लीनिक के डायरेक्टर डा० सत्यपाल जी के साथ मिलकर के बच्चो को कैरियर परामर्श के साथ साथ उनके अधिकारों को भी अवगत करवाया जा रहा ।
शिक्षा की अमृत यात्रा कुछ दिन से चलती हुई अपने अगले गंतव्य तक पहुंची जहा लाखन माजरा ब्लॉक के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुंदरपुर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टिटोली, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खैरेंटी, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खैरेंटी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चिड़ी, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चिड़ी, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चांदी , राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बैंसी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घरावठी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लाखन माजरा से होती होई गुजरी ।
इसी के साथ ही अंकिता पांडे जी और मोहमद शाकिर जी ने बच्चो की काउन्सलिंग की , ओर उनको विभिन्न कोर्सेज की जानकारी के साथ साथ , सरकार की तरफ से मिलने वाली आर्थिक सहायता योजनाओं की जानकारी दी, ताकि कोई भी विद्यार्थी आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण अपनी पढ़ाई को बीच में न छोड़े।
इसी के साथ ही काउंसलर तमन्ना जी ने बच्चो को मानसिक रूप से ताकतवर रहने और पढ़ाई के साथ साथ आने वाली समस्याओं से निपटे और तनाव मुक्त होने के तरीकों के बारे में बताया गया ।इस अवसर पर फाउन्डेशन के अन्य सदस्य सचिन , दीपक , आर्यन , सचिन डांगी , केशव , रविंद्र शमिल रहे।