
वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़:
बहादुरगढ़ ।
वैश्य आर्य शिक्षण महिला महाविद्यालय, बहादुरगढ़ में विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन हिंदी भाषा के महत्व को रचनात्मक रूप से प्रस्तुत करने के उद्देश्य से किया गया। प्रतियोगिता के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि हिंदी केवल संवाद का माध्यम नहीं, बल्कि भारतीयों की सांस्कृतिक पहचान और एकता का सशक्त आधार है। यह दिवस प्रतिवर्ष 10 जनवरी को मनाया जाता है। वर्ष 2026 के लिए विश्व हिंदी दिवस की थीम “हिंदी: पारंपरिक ज्ञान से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तक” निर्धारित की गई है, जिसका उद्देश्य यह दर्शाना है कि हिंदी न केवल एक समृद्ध सांस्कृतिक और साहित्यिक भाषा है, बल्कि आधुनिक तकनीक और नवाचार के क्षेत्र में भी अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज करा रही
स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में अंजलि, प्रिया, मेघा, पारुल, योगिता, प्रिया दलई, नेहा, शिवानी, खुशबू कुमारी, मीरा कुमारी, नम्रता गौड़ आदि छात्राओं ने सहभागिता की। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पारुल एवं योगिता, द्वितीय स्थान नेहा एवं मेघा, तृतीय स्थान शिवानी एवं मेघा, जबकि सांत्वना पुरस्कार प्रिया दलई, खुशबू कुमारी एवं नम्रता गौड़ को प्रदान किया गया। सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन भाषा क्लब एवं एन.एस.एस. इकाई द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस आयोजन के माध्यम से छात्राओं में मातृभाषा के प्रति सम्मान, गौरव एवं जागरूकता का भाव जागृत किया गया।

