जिला खेल अधिकारी ललिता मलिक ने दी जानकारी, आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी

जिला खेल अधिकारी ललिता मलिक ने दी जानकारी, आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी

झज्जर, 27 जनवरी। जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी ललिता मलिक ने बताया है कि खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा 01 अप्रैल 2021 से 31 दिसंबर 2022 के दौरान की खेल उपलब्धियों के लिये अंतर्राष्ट्रीय/राष्ट्रीय स्तर के पदक विजेता खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार देने हेतू आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं। उन्होंने बताया कि पात्र खिलाडी नकद पुरस्कार हेतू आवेदन पत्र जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी झज्जर के कार्यालय स्थान महर्षि दयानन्द सरस्वती स्टेडियम में दिनांक 31 जनवरी तक आवेदन पत्र जमा करें। अन्तिम तिथि के बाद आवेदन पत्रों पर कोई भी विचार नहीं किया जायेगा। आवेदन पत्र का नमूना विभाग की वेबसाईट हरियाणास्पोर्टस.जीओवी.इन पर उपलब्ध है। विभाग के द्वारा निर्धारित आवेदन पत्र खिलाड़ी द्वारा साफ  तथा सुन्दर लिखाई में भरने उपरान्त उसके साथ खिलाड़ी की उच्चतम उपलब्धियों की सत्यापित छाया प्रति, सत्यापित खिलाड़ी का खाता नम्बर जोकि बैंक द्वारा सत्यापित किया हो, आधार नंबर, पैन नंबर, खिलाड़ी का रिहायसी प्रमाण पत्र, परिवार पहचान की छायां प्रति आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना अतिआवश्यक हैं। यह भी एफिडेविट दिया जाना आवश्यक है कि खिलाड़ी डोपिंग में पाजिटिव न पाया हो।

Leave a Reply