विधायक मुकेश शर्मा ने वार्ड 29 में विकास कार्यों का किया शुभारंभ, मकर संक्रांति व लोहड़ी पर दी शुभकामनाएं

विधायक मुकेश शर्मा ने वार्ड 29 में विकास कार्यों का किया शुभारंभ, मकर संक्रांति व लोहड़ी पर दी शुभकामनाएं

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ :
गुरुग्राम, रेखा वैष्णव।
विधायक श्री मुकेश शर्मा जी ने सोमवार को वार्ड 29, गुरुग्राम में विभिन्न जनहितकारी विकास कार्यों का विधिवत शुभारंभ किया।विधायक मुकेश शर्मा ने 4/8 मरला क्षेत्र में स्थित 6 पार्कों के नवीनीकरण कार्यों का शिलान्यास किया। इन पार्कों के सौंदर्यीकरण एवं सुविधाओं के उन्नयन से स्थानीय निवासियों, विशेषकर बच्चों और बुजुर्गों को बेहतर वातावरण उपलब्ध होगा। इसके साथ ही लक्ष्मी गार्डन क्षेत्र में सीवर लाइन बिछाने तथा आरएमसी (रेडी मिक्स कंक्रीट) सड़क निर्माण कार्य का भी शुभारंभ किया गया, जिससे क्षेत्र में स्वच्छता, जल निकासी और आवागमन की सुविधाओं में उल्लेखनीय सुधार होगा।इस कार्यक्रम में मेयर राजरानी मल्होत्रा जी, पार्षद उषा वर्मा जी एवं अर्जुन मंडल अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा जी की गरिमामयी उपस्थिति रही। सभी जनप्रतिनिधियों ने विकास कार्यों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा कराने का आश्वासन दिया।विधायक मुकेश शर्मा ने कहा कि वार्ड 29 सहित पूरे गुरुग्राम के सर्वांगीण विकास के लिए सरकार निरंतर प्रतिबद्ध है और बुनियादी सुविधाओं को सशक्त करना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि पार्कों के नवीनीकरण और सड़क-सिवर जैसे कार्यों से नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार आएगा।इसके पश्चात विधायक श्री शर्मा मकर संक्रांति एवं लोहड़ी मिलन समारोह में भी सम्मिलित हुए और क्षेत्रवासियों को इन पावन पर्वों की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सभी के सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना करते हुए सामाजिक एकता और आपसी भाईचारे को बनाए रखने का संदेश दिया।

Leave a Reply