“मानव सेवा ही ईश्वर की सेवा है “-स्वामी विवेकानंद – ऑल स्किल एंड रिसर्च फाउंडेशन द्वारा नेत्रहीनजनों के लिए सेवा एवं सहयोग कार्यक्रम का सफल आयोजन

“मानव सेवा ही ईश्वर की सेवा है “-स्वामी विवेकानंद – ऑल स्किल एंड रिसर्च फाउंडेशन द्वारा नेत्रहीनजनों के लिए सेवा एवं सहयोग कार्यक्रम का सफल आयोजन

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ :
गुरुग्राम | रेखा वैष्णव।
युवाओं के आदर्श एवं प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य पर ऑल स्किल एंड रिसर्च फाउंडेशन (NGO) द्वारा 11 जनवरी 2026 को “लुईस ब्रेल ब्लाइंड वेलफेयर ट्रस्ट”, रानी खेड़ा, दिल्ली में स्थित नेत्रहीन आश्रम में एक सेवा एवं सहयोग कार्यक्रम का सफल एवं प्रेरणादायक आयोजन किया गया।इस सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत लगभग 30 नेत्रहीनजनों को कंबल, गर्म वस्त्र, खाद्य सामग्री तथा अन्य आवश्यक उपयोगी सामग्री वितरित की गई। उन्हें दोपहर का भोजन भी संस्था कि और से प्रदान किया गया। शीत ऋतु को ध्यान में रखते हुए आयोजित इस पहल का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद नेत्रहीनजनों को राहत प्रदान करना, उनके जीवन में संबल लाना तथा समाज में मानवीय संवेदना को सशक्त करना रहा।इस अवसर पर आश्रम के प्रतिनिधि श्री अमर सिंह ने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में कहा कि ऑल स्किल एंड रिसर्च फाउंडेशन विगत कई वर्षों से उनकी संस्था को निरंतर सहयोग प्रदान कर रहा है, जो नेत्रहीनजनों के दैनिक जीवन-यापन में अत्यंत सहायक सिद्ध हो रहा है। उन्होंने समाज के प्रत्येक व्यक्ति से सेवा कार्यों में सक्रिय सहभागिता निभाने का आह्वान किया।इस अवसर पर फाउंडेशन के वरिष्ठ सहयोगी श्री वीरेंद्र बोकन ने अपने भावपूर्ण उद्बोधन में कहा कि सेवा केवल दान तक सीमित नहीं होती, बल्कि जरूरतमंदों के साथ आत्मीय जुड़ाव ही सच्ची सेवा है। नेत्रहीनजनों के चेहरों पर मुस्कान देखना ही इस कार्यक्रम की सबसे बड़ी सफलता है। उन्होंने कहा कि आज स्वामी विवेकानंद जी यह कथन बहुत प्रासंगिक है कि “मानव सेवा ही ईश्वर सेवा है “ जिसे ए आर एस फाउंडेशन अपने सेवा और परोपकार के कार्यों से चरितार्थ कर रहा है। फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री एम. पी. शर्मा ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी दानदाताओं, स्वयंसेवकों एवं उपस्थितजनों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने जानकारी दी कि ऑल स्किल एंड रिसर्च फाउंडेशन भविष्य में भी समाज के वंचित एवं विशेष आवश्यकता वाले वर्गों के लिए इस प्रकार के सेवा एवं सहयोग कार्यक्रमों का निरंतर आयोजन करता रहेगा, ताकि जरूरतमंदों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाया जा सके और सेवा की भावना को व्यापक स्तर पर आगे बढ़ाया जा सके।वहीं कार्यक्रम में उपस्थित श्री अभय बुरहानपुरकर ने कहा कि समाज का हर सक्षम व्यक्ति यदि थोड़ी-सी जिम्मेदारी भी निभाए, तो वंचित वर्गों के जीवन में बड़ा परिवर्तन संभव है। ऑल स्किल एंड रिसर्च फाउंडेशन इसी सोच के साथ लगातार सेवा कार्य कर रहा है और आगे भी करता रहेगा।कार्यक्रम के दौरान श्रीमती श्रद्धा बुरहानपुरकर एवम कुमारी आश्रयिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि नेत्रहीनजनों की प्रतिभा और आत्मविश्वास हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने युवाओं से सामाजिक कार्यों में आगे आने का आह्वान किया।कार्यक्रम को और अधिक भावनात्मक एवं जीवंत बनाते हुए आश्रम के नेत्रहीन लोगों द्वारा भजनों एवं गीतों की अत्यंत मधुर और भावपूर्ण प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिन्होंने उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया। सेवा, सहयोग और सामाजिक उत्तरदायित्व के संदेश के साथ कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

Leave a Reply