जिले में भव्य व गरिमामय तरीके से मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस : डीसी

जिले में भव्य व गरिमामय तरीके से मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस : डीसी

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़:
झज्जर ।
देश का 77वां गणतंत्र दिवस समारोह आगामी 26 जनवरी को जिले में देशभक्ति एवं गरिमा के साथ भव्य रूप से मनाया जाएगा। जिला एवं उपमंडल स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर प्रशासनिक तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं। जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह रोडवेज वर्कशॉप प्रांगण, झज्जर में आयोजित किया जाएगा और फाइनल रिहर्सल 24 जनवरी को आयोजित की जाएगी।उपायुक्त स्वप्निल रविन्द्र पाटिल ने शुक्रवार को लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस रूम में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर संबंधित अधिकारियों की बैठक लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस देश की एकता, अखंडता एवं संविधान की गरिमा का प्रतीक है, ऐसे में इस राष्ट्रीय पर्व को हर वर्ष की भांति इस बार भी अनुशासित, सुव्यवस्थित एवं गरिमामय ढंग से मनाया जाए।डीसी ने निर्देश दिए कि सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ समयबद्ध रूप से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन सुनिश्चित करें। समारोह के अवसर पर शहीद वीरांगनाओं, स्वतंत्रता सेनानियों, वीर सैनिकों, पूर्व सैनिकों एवं विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली विभूतियों को सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान सामाजिक समरसता एवं सरकार की जनहितकारी योजनाओं का संदेश देने वाली विभागीय झांकियों का भी प्रदर्शन किया जाएगा। संबंधित विभागों को अपनी-अपनी उत्कृष्ट झांकियों की तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त स्कूली विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं, वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए शिक्षा विभाग को समन्वय स्थापित कर टीमों के चयन के निर्देश दिए गए।बैठक में डीसीपी लोगेश कुमार पी. एसडीएम झज्जर आईएएस अंकित कुमार चौकसे, एसडीएम बादली डॉ रमन गुप्ता, सीटीएम नमिता कुमारी, सीएमजीजीए खुशी कौशल, डीआरओ मनवीर सिंह, डीआईपीआरओ सतीश कुमार, डीईओ रतिंद्र सिंह, डीडीपीओ निशा तंवर, सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply