भारत के स्थान स्थान पर मल्टीपरपज स्टोर खोलकर लोगों को सस्ते में जरूर का सामान उपलब्ध कराएगी

भारत के स्थान स्थान पर मल्टीपरपज स्टोर खोलकर लोगों को सस्ते में जरूर का सामान उपलब्ध कराएगी

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ :
दिल्ली
भारत के स्थान स्थान पर मल्टीपरपज स्टोर खोलकर लोगों को सस्ते में जरूर का सामान उपलब्ध कराएगी FMCSL OF INDIA ,बेरोजगारों को मिलेगा रोजगार उपभोक्ताओं को मिलेगा सस्ते में जरूरत का सामान क्षेत्र का होगा विकास ,पहले, चरण में उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड को मिलेगी प्राथमिकता ,पेट्रोल पंप तथा गैस एजेंसी भी खोलेगी FMCSL किसान उपभोक्ता सहकारी समिति लिमिटेड FMCSL OF INDIA कंपनी के अध्यक्ष एवं उत्तराखंड के पूर्व राज्य मंत्री राम कुमार वालिया ने आज दिनांक 10 जनवरी 2026 को ग्राम तिसंग जिला मुजफ्फरनगर में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया इससे पूर्व यहां पहुंचने पर क्षेत्र वासियों ने सैकड़ों ट्रैक्टरो, करो के काफिले के साथ श्री वालिया का भव्य स्वागत किया तथा ढोल नगाड़ों के साथ उनका मंच पर ले ग्राम तिसंग के कार्यक्रम के बाद श्री वालिया ने खतौली में एक पत्रकार वार्ता को भी संबोधित किया उन्होंने कहा कि
गया सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने आगामी कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया कि यह कंपनी
भारत में स्थान स्थान पर मल्टीपरपज स्टोर खोलकर लोगों को सस्ते में जरूर का सामान उपलब्ध कराएगी साथ ही ,बेरोजगारों को मिलेगा रोजगार उपभोक्ताओं को मिलेगा सस्ते में जरूरत का सामान क्षेत्र का होगा विकास ,पहले, चरण में उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड को मिलेगी प्राथमिकता ,पेट्रोल पंप तथा गैस एजेंसी भी खोलेगी FMCSL श्री वालिया ने कंपनी के संबंध में विस्तार से बताया कि

1कंपनी का परिचय
किसान उपभोक्ता बहुराज्यीय सहकारी समिति लिमिटेड को बहुराज्यीय सहकारी समितियां अधिनियम, 2002 के अंतर्गत सेंट्रल रजिस्टार सहकारी समितियां सहकारिता विभाग भारत सरकार द्वारा पंजीकृत कराया गया है। इस समिति का उद्देश्य कई राज्यों में किसान उपभोक्ताऔ के लिए सस्ती दरों पर एक ही स्थान पर जरूरत तथा घर परिवार के उपयोग में आने वाला सामान जैसे जूते चप्पल आटा दाल चावल खाने पीने का सामान कपड़े किसान की मशीनरी का सामान खाद किट नाशक दवाइयां ,पेट्रोलियम पदार्थ जैविक उत्पाद आदि के स्टोर स्थान स्थान पर अपने डेलीगेटों के सहयोग से खोलना इनका भंडारण करना और अन्य सहकारी गतिविधियों की स्थापना और संचालन के माध्यम से ग्रामीण किसानों और उपभोक्ताओं के कल्याण को बढ़ावा देना है। समिति का का मुख्य कार्य है, “सभी के लिए किफायती दाम”, जो प्रत्येक उपभोक्ता को किफायती दामों पर गुणवत्तापूर्ण वस्तुएं उपलब्ध कराने की इसकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

  1. सोसायटी के उद्देश्य:
    इस कंपनी /समिति के प्राथमिक उद्देश्य निम्नलिखित हैं:
  2. आवश्यक वस्तुओं कपडे, जूते, चप्पल, किसानों के मशीनरी का सामान, पेट्रोलियम पदार्थ, खाद्य पदार्थ इत्यादि को उचित दरों पर उपलब्ध कराने वाले उपभोक्ता स्टोर स्थापित करना और उनका संचालन करना।
  3. उपभोक्ताओं और किसानों दोनों के लाभ के लिए सहकारी खरीद-बिक्री को बढ़ावा देना।
  4. यह सुनिश्चित करना कि किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिले और उपभोक्ताओं को किफायती दरों पर गुणवत्तापूर्ण उत्पाद प्राप्त हों।
  5. सहकारी सिद्धांतों के माध्यम से स्वरोजगार और ग्रामीण विकास को प्रोत्साहित करना।
  6. ग्रामीण कल्याण और सतत विकास को बढ़ावा देने के लिए सरकारी विभागों और अन्य सहकारी समितियों के साथ सहयोग करना।
  7. संचालन का क्षेत्र:
    केंद्रीय रजिस्ट्रार की स्वीकृति से यह कंपनी /समिति दिल्ली से शुरू होकर पुरे भारत वर्ष में कार्यरत होगी।
  8. सदस्यता: / कंपनी की संरचना इस कंपनी में वर्तमान में एक अध्यक्ष /चेयरमैन एवं सात निदेशक हैं साथ ही
    इस संस्था की शुरुआत 100 सदस्यों/ डेलीगेट के साथ होगयी है, जिनमें मुख्य रूप से ग्रामीण किसान और उपभोक्ता एवं सहकारी गतिविधियों को बढ़ावा देने में रुचि रखने वाले व्यक्ति शामिल है
    ग्राम तिसंग के कार्यक्रम में मुख्य रूप से कार्यक्रम आयोजक श्री सुनील करनवाल FMCSL के राष्ट्रीय डेलीगेट जितेंद्र गौड़ जिला पंचायत मुजफ्फरनगर के पूर्व अध्यक्ष इरशाद गुर्जर राजन वालिया ग्राम प्रधान तिसंग रोशन सिंह मानतोड़ी के ग्राम प्रधान बिजेंद्र सिंह ,तुलसीपुर के ग्राम प्रधान राजीव ,ग्राम प्रधान पलड़ी अंकित रिंकू करनवाल भाजपा नेता शौकीन चौधरी सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुए

Leave a Reply