चंद घंटों में सीआईए झज्जर पुलिस का बड़ा एक्शन, जानलेवा हमले के चार आरोपी दबोचे

चंद घंटों में सीआईए झज्जर पुलिस का बड़ा एक्शन, जानलेवा हमले के चार आरोपी दबोचे

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ :
झज्जर
पुलिस कमिश्नर डॉ. राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व में झज्जर पुलिस लगातार अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में सीआईए झज्जर की टीम ने जानलेवा हमले के एक गंभीर मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। यह मामला झज्जर जिले के गांव रेढूवास का है, जहां पुरानी जमीन संबंधी रंजिश के चलते एक युवक पर जान से मारने की नीयत से हमला किया गया।सीआईए झज्जर के प्रभारी निरीक्षक कर्मवीर ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि शास्त्री नगर, बहादुरगढ़ निवासी हर्ष कुमार गौतम 10 जनवरी को अपनी नानी को लेने के लिए गांव रेढूवास गया था। इसी दौरान गांव में पहले से चली आ रही जमीन विवाद की रंजिश के चलते कुछ लोगों ने उसका रास्ता रोक लिया। आरोप है कि हमलावरों ने पहले हर्ष कुमार के साथ मारपीट की और बाद में उस पर फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि फायरिंग के दौरान हर्ष बाल-बाल बच गया और उसे कोई गोली नहीं लगी।इसके बाद आरोपियों ने लाठी-डंडों से हमला कर हर्ष की गाड़ी को भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया और मौके से फरार हो गए। घटना के बाद पीड़ित ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने हर्ष के बयान के आधार पर थाना साल्हावास में नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की।मामले की गंभीरता को देखते हुए सीआईए झज्जर की टीम ने विशेष रणनीति के तहत कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान देवेंद्र निवासी कसौली, जिला रेवाड़ी, दीपांशु निवासी छुरियावास, जिला रेवाड़ी, नवीन निवासी रेढूवास और प्रवीण निवासी भिंडावास के रूप में हुई है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें अदालत झज्जर में पेश किया गया माननीय अदालत के आदेश अनुसार नवीन को पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया और अन्य तीन आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। सीआईए झज्जर प्रभारी कर्मवीर का कहना है कि अन्य फरार आरोपियों की तलाश लगातार जारी है और उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। साथ ही घटना में प्रयुक्त हथियारों की बरामदगी और पूरी साजिश का खुलासा करने के लिए मामले की गहन जांच की जा रही है। उपरोक्त मामले के किसी भी दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

Leave a Reply